बाराबंकी उत्तर प्रदेश में जैन धर्म के द्वारा शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने को लेकर जो समाज द्वारा रैली निकाली जा रही थी, उसके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज की गई है । सकल जैन समाज के संगठऩ के मंत्री श्री महावीर जी जैन की श्रीफल जैन न्यूज प्रतिनिधि से टेलीफोनिक बातचीत हुई ।
श्री जैन ने कहा कि – देर रात ये तय हुआ कि जैन समाज का मौन जूलुस निकाला जाएगा, सुबह योजना के अनुसार सभी बुजुर्ग,बच्चे,महिलाएं मौन जूलुस की निकालते हुए बाराबंकी में अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे थे । इसी दौरान प्रशासन के एक हिस्से ने दुर्भावनावश ये कार्रवाई की है ।
महावीर जी ने कहा समाज के प्रबुद्ध लोग इस मामले को गंभीरता से देख रहे हैं और मुख्यमंत्री योगी जी व अन्य उच्च अधिकारियों को इस कार्रवाई के बारे में ज्ञापन भेजा जाएगा ।
बाराबंकी में जैन समाज के लोगों पर कार्रवाई
सकल जैन समाज अध्यक्ष दीपचंद्र, उपाध्यक्ष महावीर जी, मंत्री अंकुर जैन, कोषाध्यक्ष निर्मल बाकलीवाल, एडवोकेट हरीश भंडारी, संरक्षक वीर कुमार जैन, पूर्व अध्यक्ष कमलेश जैन, शरद जैन, वर्धमान जैन, राजेश जैन, पवन जैन, नमन जैन, उदय जैन, उमेश चन्द्र जैन,दीपचन्द्र जैन, संतोष सिंह व करीब 150 लोगों के नाम हैं ।
इन लोगों पर भारतीय दंड संहिता की धारा1860 -सेक्शन 188,283 के तहत मामला दर्ज किया गया है ।
जैन समाज पर कार्रवाई पर रोष
इंदौर दिगंबर जैन समाज सामाजिक सांसद के युवा प्रकोष्ठ प्रवक्ता राजेश जैन दद्दू ने कहा कि अब न सहेंगे बहुत हो गया अब हमें हमारे तीर्थ क्षेत्र के लिए प्राण भी देना पड़े तो हम देने के लिए तैयार हैं । पुलिस,प्रशासन को शांतिप्रिय समाज पर एकतरफा कार्रवाई से बचना चाहिए ।