समाचार सम्मेदशिखर

सम्मेद शिखर जी बचाओ आंदोलन: समाजजनों ने ज्ञापन देकर जताया विरोध

सनावद. सन्मति जैन । श्री सम्मेद शिखर जी पर्यटक‌ स्थल बनाने घोषणा से सनावद के सकल समाज जन में आक्रोश है। गुरुवार को सकल जैन समाज सनावद द्वारा सम्मेद शिखर बचाओ आंदोलन के देशव्यापी आह्वान पर विशाल जन रैली निकाल कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया तथा सम्मेद शिखर को पर्यटक स्थल की सूची से बाहर करने की मांग रखी गई।

‌‌समाज प्रवक्ता सन्मति काका ने बताया कि इस क्रम में बड़े जैन मंदिर से सभी समाजजनों ने एक विशाल जन रैली निकाल कर अपना विरोध प्रकट किया। प्रशांत चौधरी ने बताया कि सरकार द्वारा सम्मेद शिखर को पर्यटक स्थल घोषित किए जाने से वहां होटल आदि का निर्माण होगा और पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से मांस-मदिरा का उपयोग शुरू हो जाएगा। पर्यटक गतिविधियों से जैन समाज की आस्था के स्थल सम्मेद शिखर के अपवित्र होने की आशंका को देखते हुए जैन समाज पिछले 3 साल से आंदोलन कर रहा है और केंद्र सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग कर रहा है

लेकिन आज तक जैन समाज की मांग पर सुनवाई नहीं हुई है। प्रदर्शन के बाद जैन समाज के लोगों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री और झारखंड के मुख्यमंत्री व संसदीय क्षेत्र के सांसद के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए सम्मेद शिखर पर्वत को पर्यटक स्थल की सूची से बाहर करने की मांग की है। इस अवसर पर सकल जैन समाज के सभी समाजजन उपस्थित हुए।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें