पर्यटकों के सामान की जांच में सख्ती लेकिन वाहनों की आमद से श्रद्धालू परेशान
सम्मेद शिखर जी को लेकर चल रहे देशव्यापी आंदोलन के बीच झारखंड के पारसनाथ वन क्षेत्र में सैलानियों और श्रद्धालूओं के बीच आने वाले समय में क्या समस्या हो सकती है, इसका उदाहरण देखने को मिला ।
एक तरफ छुट्टियों के चलते घूमने वाले लोग थे और दूसरी और साल भर सम्मेद शिखर जी की वंदना करने वाले श्रद्धालूओं का आगमन हुआ । दोनों व्यवस्थाओं को संभालने में गिरडीह प्रशासन को बहुत मुश्किल आई ।
पर्यटकों द्वारा लाई गई सामग्री की चैकिंग तो अच्छे से हुई लेकिन वंदना मार्ग पर बाइकर्स की रफ्तार से श्रद्धालू बहुत परेशान हुए । उम्मीद है कि आज सरकार और जैन समाज की बैठक में इन समस्या का कोई समाधान निकलेगा ।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
+1
+1
Add Comment