डबरा के महावीरपुरा निवासी साहिल जैन ने फिजियोथेरेपी में BPT की डिग्री प्राप्त कर ग्वालियर के कॉलेज ऑफ लाइफ साइंसेज़ से टॉप किया। MPMSU जबलपुर के अंतर्गत उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अंक हासिल किए। केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अधिनियम के अनुसार फिजियोथेरेपिस्ट को अब विधिक रूप से डॉक्टर का दर्जा प्राप्त है। पढ़िए मनोज जैन नायक की यह विशेष रिपोर्ट……..
डबरा। जैन समाज के होनहार युवा साहिल जैन ने फिजियोथेरेपी में बैचलर डिग्री (BPT) प्राप्त कर क्षेत्र एवं समाज का नाम रोशन किया है। डबरा के महावीरपुरा निवासी श्री मनोज जैन “लल्ले” ढिलवारी के सुपुत्र तथा श्री प्रेमचंद जी जैन (छितरी वाले) के प्रपौत्र साहिल जैन ने MPMSU मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी, जबलपुर के अंतर्गत College of Life Sciences, Cancer Hill, Gwalior से शिक्षा प्राप्त कर पूरे ग्वालियर में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं।
सरकार ने दी फिजियोथेरेपिस्ट को डॉक्टर की मान्यता
मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा विधानसभा में यह स्वीकार किया गया है कि फिजियोथेरेपिस्ट को अब विधिक रूप से “डॉक्टर” का दर्जा प्राप्त है। यह मान्यता नेशनल कमीशन फॉर हेल्थ केयर एंड अलाइड प्रोफेशन्स एक्ट 2021 के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा दी गई है। इसके तहत फिजियोथेरेपिस्ट स्वतंत्र रूप से प्रैक्टिस भी कर सकते हैं।
समाज और परिजनों ने दी बधाइयाँ
डॉ. साहिल जैन की इस उपलब्धि पर संपूर्ण जैसवाल जैन समाज, परिजन, मित्रगण एवं शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें ढेरों शुभकामनाएं प्रेषित कीं। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य और निरंतर प्रगति की कामना की है।
Add Comment