समाचार

साधनहीन छात्राओं को वितरित कीं छात्रवृत्तियां और गणवेश

ललितपुर.राजीव सिंघई । अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद की ओर से साधनहीन छात्राओं को छात्रवृत्तियां व गणवेश वितरित की गईं। श्री दिगम्बर जैन सुधा सागर कन्या इंटर कॉलेज में मुख्य अतिथि वयोवृद्ध समाजसेवी शील चंद जैन अनौरा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि तरुण मित्र परिषद जिस प्रकार बुन्देलखण्ड के जरूरतमंद विद्यार्थियों की सहायता कर रही है, वह प्रशंसनीय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज की प्रधानाचार्य कल्पना जैन ने की।

उन्होंने तरुण मित्र परिषद के कार्यकलापों की प्रशंसा करते हुए कॉलेज व स्कूल की जरूरतमंद छात्राओं को आर्थिक सहायता व अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान करने के लिए परिषद का आभार व्यक्त किया। परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि अवीर जैन व दिया जैन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शबनम जैन परिवार, नोएडा के सहयोग से इस कार्यक्रम में 56 छात्राओं को आर्थिक सहायता के लिए एक लाख ग्यारह हजार रुपए से अधिक मूल्य के चैक प्रदान किए गए और अन्य 24 छात्राओं को स्वेटर उपलब्ध कराए गए।

कार्यक्रम के संयोजक समकित जैन ने बताया कि परिषद गत 5 वर्षों से ललितपुर जिले में जरूरतमंद दिव्यांगों, श्रवणहीन बुजुर्गों व जरूरतमंद विद्यार्थियों की सेवा-सहायता कर रही है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने तरुण मित्र परिषद के संस्थापक व महासचिव अशोक जैन को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में श्री दिगम्बर जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष कोमल चंद जैन, विद्यालय के शिक्षा मंत्री संजय मोदी व संजीव जैन, सुरेश बाबू जैन एडवोकेट, भगवान महावीर नेत्र चिकित्सालय के अध्यक्ष अरविंद जैन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

मंच संचालन शशांक जैन ने किया और प्रांजली जैन व राशि जैन का सहयोग सराहनीय रहा। परिषद के महासचिव अशोक जैन ने कहा कि विचारणीय है कि हमारे देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो चुके हैं और गरीबी हटाओ के नारे व वादों के विपरीत अब भी कई राज्यों में बहुत से परिवार ऐसे हैं, जो अपने बच्चों को पढ़ाना तो चाहते हैं लेकिन अपनी आर्थिक स्थिति को देखते हुए वे विद्यालय की फीस तक जमा नहीं कर पाते हैं।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें