समाचार

सड़क दुर्घटना में दिगम्बर जैन संत प्रगल्भ सागर महाराज सहित एक सेवादार गंभीर घायल

सागवाड़ा। डूँगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के पुनर्वास कॉलोनी में क्रेन की टक्कर से जैन संत प्रगल्भ सागर महाराज सहित उनका सेवादार गंभीर घायल हो गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार जैन संत नंदोड़ गाँव से विहार कर पुनर्वास कॉलोनी आचार्य कंकनन्दी महाराज के दर्शन किये और वहा से व्हील चेयर पर बाँसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ के लिए विहार कर लिया था । उनके साथ एक सेवादार भी था । विहार के दौरान सागवाड़ा- गलियाकोट मार्ग पर घोटाद बस स्टेण्ड पर पीछे आ रही क्रेन ने टक्कर मार दी। जिससे जैन संत और उनका सेवादार गंभीर घायल हो गया । जैन संत को हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई है वही सेवादार चन्द्रेश जैन भी घायल हो गया है ।वही क्रेन चालक टक्कर मार कर मोके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही सागवाड़ा सागवाड़ा थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह सोलंकी मई पुलिस बल मौके पर पहुँचे साथ ही जैन समाज के लोग भी बड़ी संख्या में घटना स्थल इकट्ठे हो गये । जैन संत को आयुर्वेदिक चिकित्सालय खड़गदा में उपचार हो रहा है वहां से वो चितरी में विश्राम करेंगे। वही सेवादार चन्द्रेश जैन का सागवाड़ा निजी चिकित्सालय मे ईलाज चल रहा है । वही घटना को लेकर पूरे वागड़ क्षेत्र में जैन समाज सहित अन्य समाज मे भी आक्रोश है । वही पुलिस ने क्रेन को जप्त कर कारवाही शुरू कर दी है ।

ललित जैन

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें