इंदौर (राजेश जैन दद्दू)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा भगवान महावीर के 2550वें निर्वाण महोत्सव को समूचे राष्ट्र में मनाया जाएगा। आरएसएस के इस निर्णय का जैन संस्थाओं ने स्वागत किया है। भगवान महावीर के अहिंसा और दया के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी प्रत्येक इकाई के माध्यम से कार्यक्रम करेगा।
इससे संपूर्ण जैन और वैश्य समाज भी संघ के इन प्रयासों में सहभागी बनेंगे और भगवान महावीर के सिद्धांतों मुख्यतः विश्व शांति और समरसता को प्रोत्साहित करने के लिए कटिबद्ध रहेंगे। संघ के इस साहसिक निर्णय का दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, मंत्री डॉ. जैनेन्द्र जैन, फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका, अमित कासलीवाल,राजीव जैन बंटी भैया, हंसमुख गांधी, संजीव जैन संजीवनी, राजेश जैन दद्दू और समाज के सभी संगठनों ने संघ के इस निर्णय को स्वागत योग्य बताया और सभी पदाधिकारियों को साधुवाद दिया।
Add Comment