समाचार

मंगल गीतों के साथ झुलाया भगवान को पालना :  श्री नसिया जी महिला मंडल ने किया कार्यक्रम


भगवान महावीर स्वामी जन्मकल्याणक महोत्सव पर बालक महावीर के जन्म एवं पालना झुलाने का चित्रांकन किया गया। नगर फाटक के बाहर अंबाह रोड स्थित श्री महावीर दिगंबर जैन नसियाजी जैन मंदिर की महिला मंडल की ओर से किए गए कार्यक्रम में बालक महावीर के जन्म के बाद उन्हें पालने में झुलाया गया। मुरैना से मनोज जैन की खबर…


मुरैना। भगवान महावीर स्वामी जन्मकल्याणक महोत्सव पर बालक महावीर के जन्म एवं पालना झुलाने का चित्रांकन किया गया। नगर फाटक के बाहर अंबाह रोड स्थित श्री महावीर दिगंबर जैन नसियाजी जैन मंदिर की महिला मंडल की ओर से किए गए कार्यक्रम में बालक महावीर के जन्म के बाद उन्हें पालने में झुलाया गया। श्री नसिया जी महिला मंडल के कार्यक्रम में मंडल की सदस्यों में से ही बालक महावीर के पात्र स्वरूप में माता-पिता की भूमिका निभाई गई। जैसे ही बालक महावीर का जन्म हुआ। सभी उपस्थित महिलाएं हर्षोल्लास के साथ महावीर स्वामी की जय-जयकार करते हुए भक्तिमय नृत्य करने लगी। भगवान महावीर के जन्म के बाद सुसज्जित बालक को पालने में विराजमान किया गया। सभी लोग मंगल गीत गाकर पालना झुलाते हुए अपने को आनंदित महसूस कर रहे थे। सभी को उपहार वितरित किए गए।

एक महीने से चल रहे थे मंगल गीत

जैन बगीची के महिला मंडलों द्वारा भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के एक माह पूर्व से ही मंगल गीतों का कार्यक्रम किया जा रहा था। सभी महिलाएं नसियाजी मंदिर में शाम के समय एकत्रित होकर मंगल गीत और बधाई गीत का संगीतमय गायन करती हुई भक्तिमय नृत्य करअपनी खुशी को व्यक्त करती थीं। जन्मोत्सव के पावन अवसर पर भगवान महावीर स्वामी की भव्य शोभायात्रा में सभी महिलाओं ने सहभागिता की।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
3
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें