समाचार

ऋषभदेव निर्वाणोत्सव पर अतिशय क्षेत्र गिरार में दो दिवसीय आयोजन शुरू

मंगलवार को चढ़ाया जाएगा निर्वाण लाडू

नवनिर्मित द्वार, कक्ष, निलय का होगा उदघाटन
आदिनाथ भगवान का निर्वाणोत्सव श्रद्धा पूर्वक मनाया जाएगा
ललितपुर, गिरार।

श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र गिरारगिरी में दो दिवसीय आदिनाथ निर्वाणोत्सव, लाडू एवं जल विहार, वार्षिक मेला का कार्यक्रम 9 फरवरी को प्रातः 7 बजे मूलनायक आदिनाथ भगवान के अभिषेक, पूजन,शांतिधारा के साथ शुरू हो गया है। इसके उपरांत श्री 1008 भक्तामर अखण्ड पाठ का शुभारंभ विधिविधान के साथ हुआ। 48 दीपकों से भगवान की आरती श्रद्धालुओं द्वारा भक्तिभावना के साथ की गई।

क्षेत्र के मीडिया प्रभारी डॉ सुनील संचय ने बताया कि अतिशयकारी क्षेत्र गिरार गिरी विकासखंड मड़ावरा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय वार्षिक मेला, निर्वाण लाडू और आदिनाथ महामस्तिकाभिषेक, भक्तामर विधान का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को जैनधर्म के प्रवर्तक एवं गिरार क्षेत्र के मूलनायक भगवान आदिनाथ के निर्वाण कल्याणक पर श्रद्धालुओं द्वारा निर्वाण लाडू श्रद्धा-आस्था के साथ चढ़ाया जाएगा। इस मौके पर क्षेत्र पर नवनिर्मित भव्य आदिनाथ द्वार, संत निलय, स्वागत कक्ष का उदघाटन पुण्यार्जक परिवारों द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जाएगा साथ ही जलविहार का कार्यक्रम संपन्न होगा।

आयोजन में श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र प्रबंधकारिणी समिति, ट्रेस्ट कमेटी, विराग युवा मंच, विराग महिला मंडल, आदिनाथ सेवा संघ, स्वस्ति महिला मंडल आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।आभार महामंत्री अभिषेक जैन मड़ावरा ने व्यक्त किया। अध्यक्ष डॉ धनप्रसाद जैन तथा प्रबन्धकारिणी कमेटी के प्रदीप जैन मड़ावरा, मुकेश जैन बरायठा, नीरज जैन आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

संपादक

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें