समाचार

विश्व गौरया दिवस पर पक्षियों के दाने-पानी की व्यवस्था का संकल्पः मूक बेजुबान पक्षियों की जीवदया सेवा हेतु प्रयासों को गति दी


गौरेया चिड़िया की घटती आबादी और इनकी प्रजाति लुप्त होने की कगार पर खड़ी है। इस हेतु विश्व गौरेया दिवस पर समाजजनों ने अपने प्रयास कर इस दिशा में कदम बढ़ाएं है। महावीर इंटरनेशनल उनमें से एक है। जिन्होंने इस प्रयास को गति दी है। पढ़िए कुचामन सिटी से सुभाष पहाड़िया की यह पूरी खबर… 


कुचामन सिटी। सभी कि सेवा सबको प्यार जियो और जीने दो के उदेश्य वाली संस्था महावीर इन्टरनेशनल एपेक्स के स्वर्ण वर्ष के उपलक्ष में महावीर इन्टरनेशनल कुचामन सिटी द्वारा विश्व गौरया दिवस पर कुछ पक्षियों की जाति का प्रलोप होने से विश्व गौरया दिवस पर संस्था द्वारा प्रचंड गर्मी व सुरक्षित प्रजनन हेतु प्राकृतिक जैसे घास के बने घोंसले व पानी के परिडे व दाना डालकर मूक बेजुबान पक्षियों की जीवदया सेवा के तहत आज सुबह 10 बजे महावीर उद्यान, जैन कॉलोनी, पार्क डीडवाना रोड, जैन स्कूल पलटन गेट पर 11 घोंसले बांध परिडे लगाकर दाना डालकर जीवदया सेवा करने का संकल्प लिया।

संस्था के पदाधिकारियों ने संकल्प लिया

संस्था अध्यक्ष वीर रामावतार गोयल, सचिव वीर अजित पहाडिया, कोषाध्यक्ष वीर सुरेश जैन, वीर तेजकुमार बडजात्या, लालचन्द पहाडिया, शकुंन्तला, वीरा मंजू, वीरा राखी बडजात्या, सुशीला, वीरा रेखा, वीरा मनीषा, वीरा कल्पना पहाडिया, मंजू वीरा अनिता ने सहयोग किया सभी ने पानी व चुग्गा की व्यवस्था करने संकल्प लिया। अध्यक्ष ने बताया की जल्दी ही और घोंसले मंगवाकर सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएंगे। वीर सुभाष पहाडिया ने इस हेतु सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें