सारांश
महावीर कीर्ति स्तम्भ परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर दो पहिया तिरंगा वाहन रैली भी निकाली गई। राजेश जैन दद्दू की रिपोर्ट…
इंदौर। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फैडरेशन, दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद और महावीर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में महावीर कीर्ति स्तम्भ परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर दो पहिया तिरंगा वाहन रैली भी निकाली गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि इंदौर के सांसद शंकर लालवानी, आर के जैन, रेणुका जैन, पुष्पा प्रदीप कासलीवाल, अमित कासलीवाल, सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, महामंत्री सुशील पांड्या, मंत्री डॉ. जैनेंद्र जैन, फैडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका, विपुल जैन, राजेश जैन दद्दू, राजेन्द्र सोगानी, प्रदीप गंगवाल, प्रवीण पाटनी, संजय, अहिंसा, राजेन्द्र सोनी एवं सभी पूर्व पदाधिकारियों एवं दंपती सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। आभार अतुल जैन ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन स्वल्पाहार के साथ हुआ।
Add Comment