समाचार

गणतंत्र दिवस समारोह : आश्रम में किया जाएगा झंडा वदन

इंदौर (राजेश जैन दद्दू)। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप नेमिनाथ ग्रेटर की ओर से 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस झंडा वंदन कार्यक्रम बहुउद्देशीय सेवा समिति के आश्रम, कुंदन नगर हरीधाम मंदिर के सामने, हवा बंगला रोड, रोड नंबर 13 पर होगा। झंडा वंदन दिगंबर जैन सोशल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका द्वारा किया जाएगा।

इस अवसर पर नेमिनाथ ग्रेटर द्वारा बहु उद्देश्य सेवा समिति के आश्रम की सभी 80 बालिकाओं को भोजन वितरण कार्यक्रम भी ग्रुप परिवार द्वारा रखा गया है। इस कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप गंगवाल, राजेंद्र सोगानी, गिरीश पाटोदी, राजेश दद्दू, कमल गंगवाल, प्रवीण पाटनी, ओपी सिधाई जैन, डॉ शरद जैन, मुकेश अजमेरा, मुकेश उड़ान, अशोक जैन, विनोद छाबड़ा, रविंद्र गंगवाल रहेंगे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
2
+1
0
+1
1

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें