समाचार

दादावाड़ी में धार्मिक कार्यक्रम जारी सोमवार को होगा समापन: तीन दिवसीय गुरु सप्तमी महोत्सव मनाया जाएगा


राजेंद्र सूरी जैन दादावाड़ी धार रोड पर शनिवार से तीन दिवसीय गुरु सप्तमी महोत्सव की शुरुआत हुईं। दादावाडी में 6 जनवरी तक प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रम होंगे। दादावाड़ी मंदिर को सजाया गया है। पढ़िए मनावर से यह खबर…


मनावर. राजेंद्र सूरी जैन दादावाड़ी धार रोड पर शनिवार से तीन दिवसीय गुरु सप्तमी महोत्सव की शुरुआत हुईं। दादावाडी में 4 से 6 जनवरी तक प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रम होंगे। जिसके लिए दादावाड़ी मंदिर को आकर्षक विद्युत साज-सज्जा से सजाया गया है। तीन दिनी उत्सव ज्योतिषरत्न द्विचन्द्रविजय महाराज के सानिध्य में होगा।

108 दीपकों से महाआरती की

शनिवार शाम भक्ति संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। सुबह 11 बजे गुरुदेव की 108 दीपकों से महाआरती की गई। इस दिन गुरुपद के लाभार्थी समाज रत्न रमेशचंद्र खटोड़ परिवार ने लिया है। 5 जनवरी को भजन भक्ति और सप्तमी के चढ़ावे की बोली लगी।

प्रतिमा को सजाया

ट्रस्ट मंडल के शेखर खटोड़ और सचिन भंडारी ने बताया कि दादावाड़ी पर विश्व की सबसे बड़ी 77 इंच की दादा गुरुदेव की प्रतिमा को भी सजाया गया है। समाज के युवाओं ने शहर को पचरंग ध्वज और स्वागत द्वार से सजाया है।

तीन दिवसीय गुरु सप्तमी महोत्सव होगा

दादा गुरुदेव श्रीमदविजय राजेंद्र सुरीश्वरजी महाराज का 198 वें जन्म दिवस और 118 वें स्वर्गारोहण दिवस पर तीन दिवसीय गुरु सप्तमी महोत्सव मनाया जाएगा। यह धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात से हजारों भक्त शामिल होंगे।जिनके आवास की व्यवस्था निशुल्क रहेगी।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
2
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें