समाचार

पूर्व सासंद महेश गिरी की टिप्पणी का मामला : धर्मावलंबियों ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा जिलाधिकारी को


श्री वीर व्यायामशाला एवं कमण्डल सेवा मण्डल के तत्वावधान में धर्मावलंबियों ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी ललितपुर को सौंपा। ज्ञापन में पूर्व सांसद महेश गिरी द्वारा प्रेस कांफ्रेंस करके पूज्य दिगंबर जैन संतों व अन्य के खिलाफ की गई बयानबाजी व मुकदमा दर्ज करने की धमकी पर नाराजगी व्यक्त की गई है। पढ़िए राजीव सिंघई मोनू की रिपोर्ट…


ललितपुर। श्री वीर व्यायामशाला एवं कमण्डल सेवा मण्डल के तत्वावधान में धर्मावलंबियों ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी ललितपुर को सौंपा। ज्ञापन में पूर्व सांसद महेश गिरी द्वारा प्रेस कांफ्रेंस करके पूज्य दिगंबर जैन संतों व अन्य के खिलाफ की गई बयानबाजी व मुकदमा दर्ज करने की धमकी पर नाराजगी व्यक्त की गई है। आक्रोशित जनों ने कहा कि हमारे के आराध्य दिगंबर जैन संत पूज्य मुनि सुधा सागर जी महाराज, मुनि प्रणम्य सागर जी महाराज , मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज, पूज्य आचार्य पुलक सागर जी महाराज, पूज्य आचार्य गुणधर नंदी जी महाराज व सनातनी हिंदुत्व के प्रखर वक्ता मास्टर श्री शिफूजी महाराज एवं प्रसिद्ध कविगणों, समाज श्रेष्ठियों आदि के खिलाफ पूर्व सांसद महेश गिरी ने एक प्रेस वार्ता करते हुए एफ आई आर दर्ज करने की धमकी दी और सोशल मीडिया पर इसका प्रसारण कराया। इसके चलते जैन व जैनेत्तर समाज की भावनाएं आहत हो रही हैं। ऐसा प्रतीत होता है महेश गिरी षडयंत्र पूर्वक हमारे धर्म गुरुओं को लक्ष्य बनाकर उनके विरुद्ध अनर्गल भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।

दो भागों में बांटने का प्रयास

ज्ञापन में यह भी बताया गया कि गुजरात पुलिस किसी दबाव चलते हमारे संतों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर सकती है। राष्ट्रपति से निवेदन सहित यह मांग की गई है कि षड्यंत्र पूर्वक लिखाये जा रहे इस तरह के मुकदमे तत्काल प्रभाव से वापस लिए जाएं। महेश गिरी धार्मिक भावनाएं भड़काकर समाज को दो वर्गों को बांटने का प्रयास कर रहे हैं।

ये रहे मौजूद

जिलाधिकारी को ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से व्यापारी नेता कमलेश सराफ, प्रदीप सतरवांस, शैलेंद्र सिंघई, विनोद कामरा, कुमार, संतोष इमलिया, एडवोकेट नीरज मोदी, जय महोली, अजय सोनी, बॉबी राजा नाराहट, संभव सिंघई, विशाल सराफ, संजय जैन रिंकू, जगजीत सिंह, दिगंबर जैन पंचायत उपाध्यक्ष एडवोकेट सतीश नजा, कोषाध्यक्ष सौरभ सी ए, मंत्री कैप्टन राजकुमार, सजल सिंघई, पवन बाबा, डॉ. संजीव कड़की, विजय पहलवान, संजय पहलवान, अभिषेक मुच्छल अब्बू, राहुल सिंघई, मनीष जैन, हेमंत जैन, प्रवीण सिंघई, मनीष जैन मंगू पहलवान, निलेश सिंघई, विपिन जैन, विकास नायक, अरुण जैन, महावीर कामरा, हुकुम जैन, अंकित कामरा, संजीव नायक, सचिन जैन, पीयूष सिंघई, नीरज जैन, आशीष जैन, सिंपल सिंघई, विवेक मडबैया, श्रीश सिंघई, गजेंद्र मोदी, सानू बाबा, सिद्धेश्वर जमोरया, नरेंद्र जैन, पीके बारया, रविंद्र दिवाकर, पवन बाबा, मनोज कामरेड, रजनीश चढ़ा, अरविंद जैन, मनीष जैन मनपसंद, रिंकू गदयाना, अनिल चौधरी, राजेश कैंलगबा, रविंद्र जैन, अनुज जैन, विनोद जैन, अरविंद जैन, विपिन रोड़ा, राहुल पंसारी, प्रवीण सिंघई, प्रियंक सराफ, मयंक उमरिया, नवीन बुडवार, राकेश कुमार, अमित जैन, संतोष मोदी, राजीव लकी, अनिल सांवलिया, संतोष मोदी, मयंक जैन, फहीम बेग, अशोक कुमार, पिंकू मोदी, पुष्पेंद्र कुमार, अनिल जैन, मनोज गोल, शशांक लोहिया, राजकुमार गुगरवारा आदि संस्थाओं के सदस्य उपस्थित थे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
3
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें