समाचार

जहाजपुर वाले बाबा की शरण में आज आए हैं’ जैन भक्ति वीडियो एलबम का विमोचनः इंदौर के गायक अंश जैन ने गाए हैं भजन


इंदौर के भजन गायक अंश जैन के गाए एक और एलबम का विमोचन किया गया है। राजस्थान के भीलवाड़ा में जहाजपुर के भगवान मुनिसुव्रत नाथ भगवान का अनुपम गुणगान है इस एलबम में। पढ़िए इंदौर से हरिहरसिंह चौहान की यह खबर…


इंदौर। भीलवाड़ा राजस्थान में स्थित जहाजपुर जहां पर देवाधिदेव 1008 मुनिसुव्रत नाथ भगवान की मनोहारी प्रतिमा कई वर्ष पूर्व भू-गर्भ से प्राप्त हुई थी। जिसमें इस भक्ति एलबम के इस भजन के माध्यम से प्रभु का अनुपम गुणगान किया गया है। इस गाने के बोल हैं-‘जहाजपुर वाले बाबा की शरण में हम आज आए हैं’। इस भक्ति वीडियो एलबम का विमोचन किया गया। गणनी आर्यिका श्री स्वस्ति भूषण माता जी की प्रेरणा से जहाज के आकर का ही मंदिर का भव्य निर्माण किया गया और इस भजन के लिए भी माताजी का मंगल आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

अंश जैन को मिला गाने का सौभाग्य
इस भजन को लिखने एवं गाने का सौभाग्य इंदौर के प्रसिद्ध युवा भजन गायक अंश जैन को प्राप्त हुआ एवं इंदौर के ही पुण्यार्जक परिवार राजेंद्र माया जैन कंचन बाग़ इंदौर को प्राप्त हुआ। इस भजन को आप सभी अंश जैन इंदौर यूट्यूब चैनल पर भी सुन सकते हैं।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
2
+1
1
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें