समाचार

तहसील स्तरीय वैश्य महासम्मेलन में 2025 के कैलेंडर का विमोचनः सम्मान समारोह में समाज की प्रतिभाओं को नवाजा


सागर जिले के शाहगढ़ में तहसील स्तरीय वैश्य महासम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें समाज की प्रतिभाओं को सम्मान किया गया। 2025 के कैलेंडर का विमोचन किया गया। समाज को एकजुट रहने का संदेश भी दिया गया। सागर से पढ़िए यह मनीष विद्यार्थी की खबर…


 शाहगढ़/ सागर।  वैश्य महासम्मेलन तहसील इकाई शाहगढ़ का तहसील स्तरीय वैश्य सम्मेलन, कैलेंडर विमोचन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह महेश गुप्ता के गार्डन में हुआ। इसमें वैश्य महासम्मेलन की ओर से प्रकाशित 2025 के कैलेंडर का विमोचन एवं वितरण किया गया। साथ समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। महासम्मेलन में बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।

कार्यक्रम में इन अतिथियों ने उपस्थिति दी

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संभागीय अध्यक्ष गिरजेश सोनी सागर, संभागीय महिला इकाई अध्यक्ष विनीता केसरवानी, जिला अध्यक्ष निक्की बृजपुरिया देवरी, विशिष्ट अतिथि कन्छेदी लाल गुप्ता, राजाराम असाटी, आलोक जैन सागर रोहिणी साहू, संध्या केसरवानी, कमल डेवडिया, महेश गुप्ता, पत्रकार प्रकाश अदावन एवं अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष अनिल जैन रानू ने की। मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलन माल्यार्पण किया। वैश्य गान नेहा जैन, कामिनी जैन ने गाया। स्वागत भाषण कमल डेवडिया ने प्रस्तुत किया।

प्रतिभाओं का किया सम्मान

वैश्य समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। जिसमें डां शुभम गुप्ता, डॉ.आयुष्मान असाटी का भी सम्मान किया गया। संचालन मनीष शास्त्री विद्यार्थी, जिला महामंत्री वैश्य योगेश समैया ने किया। आभार शिक्षक अजित जैन ने माना। संभागीय अध्यक्ष गिरजेश सोनी ने कहा वैश्य महासम्मेलन के बैनर तले समाज को जागृत करने और वैश्य हितों के कार्य कर समाज को प्रगति के पद पर ले जाने का लक्ष्य हम सभी का है। हम संकल्पित हैं कि ऐसे ही कार्य कर समाज उत्थान में सहभागी बनेंगे।

सदस्य संख्या बढ़ाने पर दिया जोर

मुख्य अतिथि संभागीय महिला इकाई अध्यक्ष विनीता केसरवानी ने कहा अगर वैश्य समाज को जगाना हैं तो हमें हमारे सदस्य संख्या बढ़ाना होगी और लोगों को जागने का कार्य करना होगा।

महासम्मेलन को गांव-गांव तक पहुंचाने का लक्ष्य

जिला अध्यक्ष निक्की बृजपुरिया ने कहा वैश्य समाज के हितों में कार्य कर रही वैश्य महासम्मेलन द्वारा भोपाल में विशाल भवन का निर्माण किया जा रहा है और वह पूरे प्रदेश के वैश्य बंधुओं को जोड़कर प्रदेश की वैश्य समाज का सफल संचालन करेगा। हमें महासम्मेलन को गांव गांव तक पहुंचना है। यहां भी वैश्य समाज का एक भी परिवार निवास करता है, हमें उसे परिवार को जोड़ने का प्रयास करना हैं।

पौधरोपण का भी दिया संदेश

जिला महामंत्री मनीष विद्यार्थी ने ‘एक वृक्ष मां के नाम अवश्य लगाएं, इसका सभी को संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में तहसील महामंत्री रानू गुप्ता , सुशील गुप्ता, हुकमचंद जैन अमरमऊ, मुकेश जैन हीरापुर, डा. जिनेंद्र जैन, जग्गी साहू पार्षद, विजय ताम्रकार, राधे ताम्रकार,शंभू दयाल गुप्ता, पदम सेठ सीएमओ रचना सेठ, उमेश गुप्ता, दुर्गा असाटी, दयाराम सोनी आदि उपस्थित थे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें