महावीर इंटरनेशनल की ओर से दोस्ती से सेवा की ओर वेबिनार शनिवार को हुई। इसमें संभागियों को व्यवसायी उपयोगी जानकारी शेयर की गई। अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सीए अनिल जैन सहित कई वक्ताओं ने संबोधित कर अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए। पढ़िए सांगानेर से यह खबर…
सांगानेर। महावीर इंटरनेशनल की रात्रि चौपाल ‘दोस्ती से सेवा की ओर’ में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सीए अनिल जैन ने पारिवारिक व्यवसाय में ‘सफलता के मूलमंत्र’ विषय पर रोचक, प्रेरक और व्यवसायवर्धक जानकारी शेयर की।
पारिवारिक व्यवसाय से सामाजिक एकता
महावीर इंटरनेशनल के गवर्निंग काउंसिल सदस्य एवं एमआईएफ अजीत कोठिया ने बताया कि वेबिनार में 71 संभागियों ने हिस्सा लिया। सीए अनिल जैन ने बढ़ती प्रतिस्पर्धा के इस युग में पारिवारिक व्यवसाय को सामाजिक एकता का मूलमंत्र बताया।
इन विद्वानों ने किया संबोधित
वेबिनार को रतन जैन फलोदिया, गौतम राठौड़, सुनील गांग, टीसी बाफना, राजकुमार सुराना, निधि गांधी, राजलक्ष्मी भंडारी, पृथ्वीराज जैन, रश्मि गांधी आदि वक्ताओं ने संबोधित किया। वेबिनार का दूसरा भाग सोमवार को रात्रि 8.30से 9.30 तक होगा।
Add Comment