समाचार

दीक्षार्थी रश्मि जैन की बिनौरी यात्रा एवं गोद भराई सम्पन्न

दीक्षार्थी रश्मि जैन की बिनौरी यात्रा एवं गोद भराई सम्पन्न

मुरैना (मनोज नायक)। दीक्षार्थी रश्मि जैन की बिनौरी यात्रा एवं गोद भराई का कार्यक्रम नसियां जी जैन मंदिर में भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। मुरैना जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी पदमचंद जैन “गैदालाल” (चैटा वाले) की धर्मपत्नी रश्मि जैन आगामी 14 दिसम्बर को आचार्य श्री विनिश्चय सागर जी महाराज से टीकमगढ़ में जैनेश्वरी दीक्षा लेने जा रही हैं। आगम की परंपरा के अनुसार दीक्षा से पूर्व अनेकों जगह दीक्षार्थी की बिनौरी यात्रा एवं गोद भराई का कार्यक्रम किया जाता है। इसी परम्परा के तहत श्री महावीर दिगम्बर जैन नसियां जी मन्दिर, अम्बाह रोड मुरैना में बिनौरी यात्रा एवं गोद भराई का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

इस दौरान दीक्षार्थी रश्मि जैन को घोड़ा बग्घी में बैठाया गया। यात्रा श्री पदमचंद गौरव जैन के निज निवास, अम्बाह रोड से प्रारम्भ होकर प्रमुख मार्गो से होते हुए नसियां जी मन्दिर पहुंचीं। विशाल शोभायात्रा में बालिकाएं भाव-विभोर होकर नृत्य कर रहीं थी, वहीं महिलाएं मंगल गीत एवं भजनों का मंगलगान करती हुई चल रही थीं। नगर के युवा साथी हाथों में पचरंगी ध्वजा लेकर चलायमान थे। नसियां जी मन्दिर में सर्वप्रथम श्री भक्तामर पाठ का वाचन किया गया। तत्पश्चात उपस्थित सभी सधर्मी बन्धुओं, माता-बहिनों ने पंच मेवा से दीक्षार्थी रश्मि जैन की गोद भराई कर उनके संयम के मार्ग की अनुमोदना की।

ज्ञातव्य है कि संयम के मार्ग की ओर अग्रसर रश्मि जैन प्रारम्भ से ही धार्मिक प्रवृत्ति की महिला रही हैं। प्रतिदिन पूजापाठ के साथ-साथ वे घर पर रहकर ही संयम की साधना कर रही थी। रश्मि जैन तीन पुत्र, पुत्र वधुओं, नाती सहित अपना भरा-पूरा परिवार छोड़कर क्षुल्लिका दीक्षा ग्रहण कर रही हैं।

गोद भराई कार्यक्रम का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करे

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें