इंदौर. राजेश जैन दद्दू । केशरिया जैन ग्रुप, इंदौर की ओर से भगवान महावीर के निर्वाण उत्सव और दीपावली के उपलक्ष्य में दिगंबर-श्वेतांबर जैन परिवारों के लिए रंगोली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता आगामी 24 और 25 अक्टूबर को होगी।
इस कार्यक्रम में श्री भारतवर्षीय खंडेलवाल दिगम्बर जैन महासभा, अखिल भारतीय श्वेताम्बर महिला संघ केंद्रीय इकाई, जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप सिधाचल, इंदौर, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप पद्मावती, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप संभवनाथ भी सहयोग कर रहे हैं। प्रचार प्रमुख राजेश जैन दद्दू ने बताया कि प्रतियोगिता में जैन समाज के लोगों को अपने घर-आंगन को आकर्षक और मंगलमय रंगोली से सजाना होगा।
विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। यह प्रतियोगिता ऑनलाइन है और देश के हर हिस्से से जैन समाज के लोग भाग ले सकते हैं। रंगोली की फोटो 25 अक्टूबर की रात तक व्हाटसप नंबर 9669238617 पर भेजनी होगी। फोटो तीन हिस्सों में भेजनी है। पहली फोटो पूरी रंगोली की होगी, दूसरे बनते हुए अपूर्ण रंगोली की और तीसरी फोटो आपके घर की होनी चाहिए। प्रतियोगी के लिए अपना नाम और फोन नंबर देना आवश्यक है।