समाचार सम्मेदशिखर

सम्मेद शिखर: दिल्ली के रामलीला मैदान में पूरे भारतवर्ष के लाखों जैन धर्मावलंबी सरकार के इस निर्णय का कर रहे हैं विरोध

सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरोध में जैन समाज ने निकाला जुलूस

झुमरीतिलैया. राजकुमार अजमेरा । भारत सरकार के द्वारा सम्मेद शिखर पारसनाथ को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरोध में श्री दिगंबर जैन समाज झुमरी तिलैया के द्वारा रविवार को मौन जुलूस निकाला गया, सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष, बच्चे नगर भ्रमण में इस आदेश को वापस लेने का स्लोगन और तख्ती लेकर साथ में चल रहे थे। रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में पूरे भारतवर्ष के लाखों जैन धर्मावलंबी सरकार के इस निर्णय के विरोध में रैली में भाग ले रहे हैं।

मालूम हो वर्ष 2019 में झारखंड सरकार की अनुशंसा पर वन मंत्रालय, भारत सरकार ने यह निर्णय लिया है। जैन समाज के पदाधिकारियों की टीम ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वन मंत्री भूपेंद्र यादव, मुख्यमंत्री झारखंड हेमंत सोरेन के नाम इस निर्णय को वापस लेने के लिए मेमोरेंडम उपायुक्त कार्यालय, कोडरमा में गोपनीय शाखा के प्रभारी जयपाल सोए को दिया। इस मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता समाजसेवी सुरेश झाझंरी ने कहा कि सम्मेद शिखर पारसनाथ पूरे भारतवर्ष के करोड़ों जैन धर्मावलंबियों का श्रद्धा और आस्था का सर्वोच्च तीर्थ स्थल है।

यहां से जैन धर्म के 20 तीर्थंकर मोक्ष गए सरकार के द्वारा हमारे तीर्थ को पर्यटन क्षेत्र घोषित निर्णय किसी भी रूप में मान्य नहीं है। पूरे विश्वभर का जैन समाज इसका विरोध करता है। जैन समाज के मंत्री ललित सेठी और पार्षद पिंकी जैन ने कहा कि सम्मेद शिखर पारसनाथ को मौज मस्ती और पर्यटन का क्षेत्र बनाना जैन धर्मावलंबियों के आस्था और श्रद्धा के साथ खिलवाड़ है। पूरे भारतवर्ष और विदेशों से जैन धर्म के लाखों श्रद्धालु यहां प्रतिवर्ष तीर्थ दर्शन के लिए आते हैं।

यहां की भूमि का कण कण पूजनीय है। पूरे भारतवर्ष के जैन धर्म के लोग भारत सरकार से निवेदन करते हैं कि अपना यह निर्णय वापस ले। इस मौके पर जैन समाज के उपाध्यक्ष कमल सेठी, सह मंत्री नरेंद्र झाझंरी, उप मंत्री राज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र काला, सुशील छाबड़ा, सुरेश सेठी, पदम सेठी, ओम सेठी, मनीष सेठी, जैन युवक समिति के अमित गंगवाल लोकेश पाटोदी, मनीष गंगवाल, संजय ठोलिया, अमित सेठी, संदीप, अजय, प्रशम सेठी, महिला समाज की अध्यक्ष नीलम सेठी, मंत्री आशा गंगवाल, मोना छाबड़ा, प्रेम झांझरी, किरण बड़जात्या, पिंकी, सीमा, अलका सेठी, रितेश दुग्गड़, हेमंत दुग्गड, संजय छाबड़ा, गोलू सोगानी एवं जैन समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे। यह सभी जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी राजकुमार अजमेरा और नवीन जैन ने दी।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें