बड़ौत में हुई जैन समाज के आधिकारिक रूप से 07 लोगों की दुखद मृत्यु और करीब 70 से अधिक लोग इसमें घायल हुए हैं। उनके इलाज और मुआवजे की घोषणा अभी तक उत्तर प्रदेश शासन ने नहीं की है। इसी सन्दर्भ में माननीय राज्यसभा सदस्य सांसद श्री नवीन जैन ने मुआवजा सहायता राशि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी से मांग की है। पढ़िए धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू की यह पूरी खबर…
इंदौर। माननीय राज्यसभा सदस्य सांसद नवीन जैन ने बडौत मानस्तंभ दुर्घटना में मृत समाजजनो हेतु 25 लाख कीे मुआवजा सहायता राशि की मांग की है। इस सन्दर्भ में आज माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी से नवीन जैन मुलाकात भी करने जा रहे हैं। वे उनसे निवेदन करेंगे कि उत्तर प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द राशि रिलीज की जाए। जिससे दुर्घटना में मारे गए लोगों व घायल हुए समाजजनों की सहायता की जा सकें।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री भी कर चुके हैं मांग
याद रहें पूर्व में भी जैन समाज की ओर से पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने भी अपने पत्र में योगीजी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी को लिखा कि आपके द्वारा बडौत में जैन समाज के इन परिवारों को भी मुआवजा दिया जाये। उन्हें अपना इलाज निजी अस्पतालों में करवाना पड़ा। इन घायलों को इलाज में बड़ी धनराशि अपनी ओर से खर्च करना पड़ी। अपेक्षा है कि सरकार मृतकों के परिवार को और घायलों को मुआवजे के भुगतान पर सहानुभूति पूर्वक विचार करे।
Add Comment