राजस्थान में भगवान महावीर के जन्मकल्याणक महोत्सव के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश अब तीन अप्रेल को होगा । इस बारे में विश्व जैन संगठन समेत समाज के कईं संगठनों ने मांग कर रखी थी । जैन समुदाय को प्रसन्न करने वाली ये खबर विस्तार से पढ़िए
जैन समाज की मांग पर राजस्थान सरकार ने एक्शन लिया है । राजस्थान सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि 16.11.2022 के कलेंडर वर्ष में 2023 के घोषित सार्वजनिक अवकाशों की सूची में सरकार ने आंशिक संशोधन किया है । इस संशोधन के तहत पूर्व में चार अप्रेल को घोषित सार्वजनिक अवकाश के स्थान पर दिनांक तीन अप्रेल 2023 को संपूर्ण राज्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है । इस आदेश के बाद, चार अप्रेल,मंगलवार को राजस्थान के सभी सरकारी कार्यालयों में कार्य दिवस रहेगा ।
जानिए, क्यों निकला है ये आदेश ?
जैन धर्म के अंतिम व 24वें जैन तीर्थंकर भगवान महावीर जन्मकल्याणक के अवसर पर जैन समाज की ओर से मांग थी कि चूंकि ं भगवान महावीर का जन्मकल्याणक ‘चैत्र शुक्ल त्रयोदशी’ को हुआ था । इस लिहाज से,उनका जन्मकल्याणक का दिन तीन अप्रेल, सोमवार को आता है । लेकिन भारत सरकार के भारत सरकार के कार्मिक एवं पेंशन मंत्रालय द्वारा जारी सार्वजनिक अवकाश की सूची में इसे चार अप्रेल को दिया जाना उल्लेखित था । जिसका कोई औचित्य नहीं था । राजस्थान सरकार ने इस दिशा में कदम उठाते हुए अपने यहां सार्वजनिक अवकाशों की पूर्व घोषित सूची में संशोधन कर दिया है । सरकार के इस कदम का जैन समाज के लोगों ने स्वागत किया है ।
Add Comment