सारांश
राजाखेड़ा,मनियां में इन दिनों एक समाज सेवी की सेवा भावना की चर्चा है।गुरुग्राम से आई समाज सेविका शशिकमलेश जैन की पहल के बारे में विस्तार से पढ़िए, राजाखेड़ा से हमारे सहयोगी मनोज नायक की यह रिपोर्ट
पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है ।बुजुर्गों व जरूरतमंद लोगों की सेवा करना ईश्वर की सेवा करने के समान है जो सुख किसी की सेवा करने में या किसी को कुछ देने में मिलता है वह किसी से लेने में मिल ही नहीं सकता। हमें जितना हो सके जरूरतमंद लोगों की सेवा अवश्य ही करनी चाहिए ।पीड़ित मानव की सेवा से हमें एक असीम आनंद की अनुभूति होती है।उक्त विचार समाज सेविका श्रीमती शशि कमलेश जैन गुड़गांव ने नेत्र शिविर के समापन समारोह में उपस्थित मरीजों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये ।
– माता की स्मृति में हर महीने लगता है निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर –
पूज्य माताजी स्व. श्रीमती भगवान देवी जैन की पुण्य स्मृति में समाजसेविका श्रीमती शशि कमलेश जैन द्वारा प्रति माह की 8 तारीख को निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन राजाखेड़ा व मनियां में किया जाता है । दिसम्बर माह में आयोजित कैम्प में 287 मरीजों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन हुए व उनकी आंखों को नई रोशनी मिली । जनवरी माह में धौलपुर जिले की राजाखेड़ा तहसील में आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा कैम्प में करीब 1000 लोगों की आंखों की जांच की गई।चयनित 227 मरीजों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन किये गए एवं सभी को दवाइयों का वितरण किया गया। विगत दिवस कैम्प के समापन समारोह पर सभी मरीजों की आंखों का पुनःनिरीक्षण किया गया तथा सभी मरीजों को दवाई व कम्बल वितरण कर सम्मानित किया।आये हुए सभी मरीजों को भोजन कराकर विदाई दी गई । पीड़ित सभी मरीजों की आंखों में अच्छी रोशनी आने से सभी बहुत ही खुश थे और आयोजकों को शुभाशीष दे रहे थे ।उनकी खुशी उनके चेहरे पर झलक रही थी ।
शिविर के समापन समारोह में अखिल भारतीय दिगम्बर जैसवाल जैन उपरोचियाँ सेवा न्यास के महामंत्री सीए कमलेश जैन गुड़गांव ने कार्यक्रम में पधारे सभी लोगों का स्वागत सम्मान किया । आपने स्वागत भाषण में कहा कि हम राजाखेड़ा क्षेत्र को मोतियाबिंद रहितक्षेत्र बनाना चाहते हैं । यदि आप सभी आंखों के ऑपरेशन से संतुष्ट हैं तो अपने आस पास के क्षेत्र के लोगों को अवश्य बतायें । यदि किसी की भी आंखों में कोई भी समस्या है तो वह प्रत्येक माह की 8 तारीख को शिविर में आकर लाभ लें सकते हैं।
Add Comment