रेल मंत्रालय की पहल सराहनीय
इंदौर. राजेश जैन दद्दू। रेल मंत्रालय ने वंदे भारत एक्सप्रेस के सभी रूटों पर चलने वाली ट्रेनों में सात्विक सर्टिफाइड भोजन देने का निर्णय किया है। इस निर्णय का दिगंबर जैन समाज सामाजिक सांसद के युवा प्रकोष्ठ के प्रवक्ता राजेश जैन दद्दू ने स्वागत किया है। उन्होंने मांग की है कि यह सुविधा बाकी ट्रेनों में भी जल्द शुरू की जाए।
गौरतलब है कि भारत सरकार ने सात्विक काउंसिल का गठन कर दिया है, जो सात्विक सर्टिफिकेट जारी कर रहा है। इसका मतलब यह है कि अब जिस भी जगह या जिस भी प्रोडक्ट पर सात्विक सर्टिफाइड का लेवल लगा होगा, उसमें इस बात की गारंटी होगी कि यह चीज पूरी तरह से शाकाहारी है और उसमें शुद्ध सात्विक चीजें ही मौजूद हैं।
इन चीजों का जहां उत्पादन व पैकेजिंग होती है, वहां मांसाहारी चीजें न तो बन सकेंगी और न ही आ सकेंगी।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
+1
+1