समाचार

राजसी ठाट-बाट से निकली नेमीकुमार की बारात, 24 जगह मोती की मालाओं से स्वागत

  • 2 किमी का सफर तय कर 5 घंटे में दलालबाग पहुंची बारात
  • 5 बग्घियों में राजा-रानी सवार थे
  • 7.30 बजे आज सुबह नेमीकुमार के वैराग्य का आयोजन

इंदौर । आचार्य स विद्यासागर महाराज के स्वर्णिम पदारोहण के अवसर मनाए जा रहे गुरु आराधना महोत्सव में शनिवार को नेमीकुमार की बारात राजसी ठाट-बाट से निकाली गई। इसमें दिगंबर जैन समाज के हजारों बाराती भी राजसी परिधानों में सज-धजकर शामिल हुए। इस अवसर पर समाजजनों ने दुकानें बंद रखी। चांदी के रथ पर सवार नेमीकुमार का लगभग 24 स्थानों पर मोती की माला पहनाकर स्वागत किया गया। बग्घियों में राजा-रानी बैठे थे। घोड़े पर सवार युवा झंडा लिए शामिल हुए। बैंड-बाजे के साथ चल रही बारात के बीच भगवान कृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र थी। बारिश के बावजूद बारातियों के उत्साह में कमी नहीं आई। एरोड्रम थाने से शुरू हुई बारात 2 किलोमीटर का सफर 5 घंटे में तय कर दलालबाग पहुंची।

आज होगा समारोह का समापन
बारात से पहले दलालबाग में आर्यिका पूर्णमति माता ने प्रवचन हुए। इसके बाद अन्य अनुष्ठान हुए। नेमीकुमार के विवाह पूर्व के प्रसंग को लघु नाटिका के माध्यम से कलाकारों ने प्रस्तुत किया। श्री आदिनाथ दिगंबर जैन धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट छत्रपति नगर एवं चातुर्मास संयोजक विपुल बांझल, सचिन सुपारी ने बताया समारोह का समापन रविवार को दृष्टि पब्लिक स्कूल सनावद में होगा। सुबह 7.30 बजे नेमीकुमार का वैराग्य का आयोजन होगा। शाम 4 बजे मंगल प्रवचन होंगे।

 

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

तुष्टी जैन, उपसंपादक

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें