समाचार

पुजारी बन जैन मंदिर से चुराई गोल्ड प्लेट: क्राइम पेट्रोल सीरियल से लिया चोरी का आइडिया 


सारांश

महाराष्ट्र पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि उसने पुजारी बनकर जैन मंदिर से 160 ग्राम सोने की गोल्ड प्लेट चुराई । पढ़िए खबर विस्तार से …


मुंबई के वेस्ट मलाड़ से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । सुखराज दोसी नाम के इस व्यक्ति पर आरोप है कि इसने जैन मंदिर में पुजारी बनकर प्रवेश लिया और वहां से 160 ग्राम की गोल्ड प्लेट चुरी ली । इसकी शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी को धर दबोचा । पुलिस सूत्रो के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में कबूला कि क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर उसने चोरी की योजना बनाई थी ।

खबर के अनुसार, आरोपी भारत सुखराज दोषी पुजारी के भेष में बीती 23 जनवरी को जैन मंदिर में घुसा और वहां से 160 ग्राम की गोल्ड प्लेट चुरा ली और फरार हो गया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। इस दौरान पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसके बाद आरोपी का सुराग लगा। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को मलाड वेस्ट इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से गोल्ड प्लेट रिकवर कर ली है।

दिनोशी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर डी कावडे ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने कबूला है कि उसने क्राइम पेट्रोल देखकर चोरी की योजना बनाई थी।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
21
+1
1
+1
5

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें