समाचार

विश्व नायक भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा: नसिया इंदौर में हर्षाेल्लास से मनाया गया जन्म कल्याणक 


श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जबरी बाग़ नसिया जी द्वारा महावीर जयंती के पावन अवसर पर त्रिलोकीनाथ प्रभु की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में ज्ञान सागर छात्रावास के छात्र और पाठशाला के बालक-बालिकाओं के साथ महिला मंडल शामिल हुए। इंदौर से पढ़िए हरिहर सिंह चौहान की खबर…


इंदौर। श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जबरी बाग़ नसिया जी द्वारा महावीर जयंती के पावन अवसर पर त्रिलोकीनाथ प्रभु की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा यह सरवटे, पटेल प्रतिमा, मधुमिलन, अर्जुन प्याऊ, श्रद्धानंद मार्ग संयोगितागंज आदि विभिन्न मांगों से होते हुए जबरीबाग़ नसिया में कलश अभिषेक के साथ संपन्न हुई। धर्म प्रभावना में नसिया दिगंबर जैन समाज के प्रमुख धीरेंद्र कासलीवाल, प्रकाशचंद्र शास्त्री, नरेंद्रकुमार जैन, राजेशकुमार जैन, महेंद्रकुमार जैन, राजेंद्रकुमार जैन, विशाल जैन, राजू जैन, राजीव जैन, उज्जवल जैन काजू, आकाश जैन, प्रफुल्ल जैन, धर्मेंद्र जैन , सचिन जैन, आलोक जैन, दीपक जैन और ज्ञान सागर छात्रावास के छात्र और पाठशाला के बालक-बालिकाओं के साथ महिला मंडल इस धर्म प्रभावना में शामिल हुए। इस अवसर पर सर सेठ हुकुमचंद पारमार्थिक संस्थान ने गर्मी से राहत प्रदान करने के लिए भक्तजनों को लस्सी छाछ का वितरण किया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें