समाचार

उपलब्धि पर दी बधाई : प्रीतिंकर दिवाकर बने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश 


जबलपुर के प्रसिद्ध शिक्षाविद स्व .डॉ सुशील चंद दिवाकर के पुत्र, सिद्धार्थ दिवाकर के अनुज, एडवोकेट राहुल दिवाकर के चाचा प्रीतिंकर दिवाकर को भारत के राष्ट्रपति की अनुशंसा पर इलाहाबाद हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। पढ़िए राजेश जैन दद्दू की रिपोर्ट…


इंदौर। आचार्य श्री शांति सागर जी महाराज का जीवन वृत्त चारित्र चक्रवर्ती लिखने वाले पंडित सुमेरूचंद्र दिवाकर सिवनी जैन समाज के गौरव रहे हैं। इस परिवार ने जैन समाज को कई प्रतिभाएं प्रदान की हैं। आपके परिवार के जबलपुर के प्रसिद्ध शिक्षाविद स्व .डॉ सुशील चंद दिवाकर के पुत्र, सिद्धार्थ दिवाकर के अनुज, एडवोकेट राहुल दिवाकर के चाचा प्रीतिंकर दिवाकर को भारत के राष्ट्रपति की अनुशंसा पर इलाहाबाद हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। आपके परिवार ने शैक्षिक, प्रशासनिक, न्यायिक, धार्मिक, आदि अनेकों क्षेत्रों में प्रतिभाओं को दिया है। आपके परिवार के ऋषभ दिवाकर पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश, एडवोकेट अभिनंदन दिवाकर ,सुप्रसिद्ध अधिवक्ता सिवनी, पंडित श्रेयांस कुमार जैन सिवनी, यशोधर दिवाकर कार्यपालन मंत्री जल संसाधन, नरेश दिवाकर पूर्व विधायक व केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त महाकौशल विकास प्राधिकरण जबलपुर के अध्यक्ष, प्रोफेसर डॉ. इंद्रा जैन दमोह, प्रोफेसर रविंद्र दिवाकर सिवनी आदि परिवारजनों का कार्य उल्लेखनीय है।

दिवाकर परिवार की इस उपलब्धि पर दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, मंत्री डॉ. जैनेन्द्र जैन फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका, महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, महासभा के टी के वेद, मीडिया प्रभारी संजीव जैन संजीवनी, राजेश जैन दद्दू, हंसमुख गांधी ने शुभकामनाएं दी हैं।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
88
+1
16
+1
16

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें