महावीर इंटरनेशनल,अपना परिवार और नवयुग मंडल बागीदौरा के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय दिव्यांग शिविर में जरूरतमंद दिव्यांगों को उपकरण दिए गए। महावीर प्रवाह पुस्तक भेंट की गई। आर्यिका विज्ञान मति माताजी ने अपने आशीर्वचन में मानव सेवा को श्रेष्ठ बताया। पढ़िए बागीदौरा से यह खबर…
बागीदौरा। महावीर इंटरनेशनल,अपना परिवार और नवयुग मंडल बागीदौरा के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय दिव्यांग शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित कर ‘भावना दिन-रात मेरी सब सुखी संसार हो’ के साथ हुआ। इस अवसर पर आर्यिका विज्ञान मति माताजी ने कहा कि हमें प्रत्येक जीवों के प्रति दया भाव रखना चाहिए। गुरुवर विद्यासागर जी की समाधि दिवस के शुभ अवसर पर माताजी की ओर से आशीर्वाद दिया गया।
यह अतिथियों की रही उपस्थिति
शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि न्यायाधीश अरुण प्रकाश बागीदौरा प्रधान सुभाष खराड़ी, परम पूज्य विज्ञानमति मताधिकार संघ, अपना परिवार के अध्यक्ष विकेश मेहता, नौगामा शाखा अध्यक्ष सुरेशचंद्र गांधी, वीर जगजी कटारा, बड़ोदिया शाखा के अध्यक्ष विजेंद्र जैन सचिव जयंती लाल मेहता एवं वागड़ के प्रसिद्ध कलाकार पंकज जोशी, मेहुल चौबीसा, शंकर तेली, केडी सागवाड़ा, लोकेश अहमदाबाद, रितिक राठौर फिल्म अभिनेता पीके पंकज, लोकेश खींची, बाल कल्याण के अध्यक्ष गोपाल पांडे, महावीर इंटरनेशनल बांसवाड़ा, डूंगरपुर, वागड़ जोन के सचिव विनोद दोसी, बागीदौरा शाखा अध्यक्ष दिलीप दोसी कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।
650 दिव्यांग का पंजीयन हुआ
विकलांग शिविर में कृत्रिम पैर, हाथ, कैलीपर्स, श्रवण यंत्र प्राप्त करने वाले लगभग 650 दिव्यांग का पंजीयन हुआ। इस मौके पर उनके परिजन उपस्थित थे। महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा की ओर से मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं टीवी कलाकारों को दुपट्टा उड़ाकर महावीर प्रवाह की पुस्तक प्रदान कर महावीर इंटरनेशनल के सेवा कार्यों की जानकारी दी।
कलाकारों ने कहा- ‘मानव सेवा में भी लगे रहेंगे’
इस अवसर पर कलाकारों ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल के इन सेवा कार्यों को देखकर बहुत बड़ी प्रसन्नता हुई। हमारी ओर से महावीर इंटरनेशनल परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं एवं उन्होंने कहा कि हम जब भी अपनी कला के माध्यम से जो कार्य कर रहे हैं, मानव मात्र की सेवा के प्रति समर्पित रहेंगे।
दिव्यांगों को उपकरण किए प्रदान
इस अवसर पर महावीर विकलांग सहायता समिति की ओर से दिव्यांगों को ट्राईसिकल, बैसाखी, श्रवण यंत्र, कृत्रिम पैर,व्हीलचेयर, दृष्टि बाधित को छड़ी प्रदान की गई। इस अवसर पर सभी दानदाताओं की ओर से दिव्यांगों और उनके परिवारों को नि:शुल्क भोजन एवं अल्पाहार करवाया गया। इस अवसर पर कनुथु नवयुवक मंडल, महिला वीरा ने अपना सहयोग प्रदान किया।
Add Comment