सागवाड़ा । धार्मिक,सामाजिक क्षेत्र में अग्रणीय रहे वाली श्रीमती प्रेरणा शाह सागवाड़ा को महावीर इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीएल खमेसरा ने महावीर इंटरनेशनल रिजनल कौंसिल-4 में डिप्टी डायरेक्टर (वूमेन इम्प्रूवमेंट) मनोनीत किया है। शाह में इस अवसर पर कहा कि धर्म में मानव सेवा का वर्णन मिलता है। दूसरों को दुःखो को देखकर उन्हें दूर करना ही मानव धर्म है । शाह में जो दायित्व मुझे दिया गया उसे में पूरी क्षमता के साथ करूंगी।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
+1
+1
Add Comment