किसी भी धार्मिक, सामाजिक, मांगलिक कार्यक्रम की सफलता आपसी सामंजस्य और एकता से ही संभव है। खरगोन जैन मंदिर कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। यहॉ आचार्य विशुद्ध सागरजी ससंघ के सानिध्य में तथा प्रतिष्ठाचार्य धर्मचंद शास्त्री के कुशल मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। पढ़िए खरगोन से अजय पंचोलिया की यह पूरी खबर…
खरगोन। किसी भी धार्मिक, सामाजिक, मांगलिक कार्यक्रम की सफलता आपसी सामंजस्य और एकता से ही संभव है। खरगोन जैन मंदिर, वेदी प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। जितेंद्र जैन, डेविड जैन के अनुसार एक तरफ जहां संतों का शैलाब आने वाला है वहीं दूसरी तरफ भक्तों की अपार भीड़ के आने की सूचना और तैयारियां है।
गुरु सानिध्य में होंगे विभिन्न कार्यक्रम
आचार्य विशुद्ध सागरजी ससंघ के सानिध्य में तथा प्रतिष्ठाचार्य धर्मचंद शास्त्री के कुशल मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। श्रावक श्रेष्ठी लोकेंद्र जैन अरुण धनोते ने बताया कि इस बाबत समस्त इंद्र इंद्राणी सहित मुख्य पात्रों का चयन हो चुका है। निमाड़ प्रांत के सभी भक्तों ने उत्साह पूर्वक बढ़-चढकर बोलियों में हिस्सा लिया है। मुनिभक्त विजय जैन, प्रदीप जैन ने बताया कि गुरुदेव विशुद्ध सागरजी की मधुर वाणी और आध्यात्मिक जीवन का ही परिणाम हैं कि कार्यक्रम में अपने आप स्वेच्छा से भक्त जुड़ते जा रहे हैं।
पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का समाज से संपर्क
कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता नियमित रूप से कार्यक्रम की सूचना और जानकारी लेकर दूरदराज शहरों में समाज जनों से संपर्क कर रहे है। चिंतामन जैन, अजय शाह, कैलाश जटाले, गुलाबराव मंडलोई, शशि जैन, प्रणय जैन, दीपक जैन, मीना जैन,रीना जैन, नेहा जैन, सीमा जैन, छाया जैन सहित समस्त महिला मंडल कार्यक्रम की भव्य तैयारियां कर भक्तों के खरगोन पधारने के लिए अनुग्रह निवेदन किया है।
Add Comment