आगरा. मनोज नायक । जैसवाल जैन समाज के होनहार, प्रतिभाशाली बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए बीते साल की तरह इस साल भी 25 दिसम्बर को सम्मान समारोह आयोजित किया गया । समारोह का शुभारंभ मंगलाचरण के साथ हुआ ।
मंचासीन अथितियों ने चित्र अनावरण एवं मुख्य अतिथि श्री नवीन जी जैन द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया । सास्कृतिक कार्यक्रम के तहत श्रेयांस जैन, अरुषि जैन, टिन्नी जैन ने अपने नृत्य से सभी को मंत्रमुग्ध किया ।
समाज की इन प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
सर्वोत्कृष्ट स्वर्णिम 10 प्रतिभाओं श्री अंकित जिनेश जैन आगरा, लेफिटनेन्ट अक्षत प्रदीप जैन झांसी, कु.आइसी अंकुर जैन आगरा, अंशुल धर्मेन्द्र जैन नवी मुंबई, अर्पण अनिल जैन अम्बाह, डॉ. दिव्यांशी नागेंद्र जैन मुरेना, गर्वित गजेंद्र जैन आगरा, अकलंक रजनीकांत जैन आगरा, सारिका मुन्नालाल जैन राजाखेड़ा, विदुषी गौरव जैन इंदौर में से श्रेष्ठतम तीन प्रतिभाओं को लैपटॉप, स्वर्ण पदक एवं शेष सात प्रतिभाओं को सोने की गिन्नी प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
सामाजिक क्षेत्र में अच्छा काम करने पर मिला सम्मान
समाजोत्थान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर सम्भव फाउंडेशन अजमेर के युवा उद्योगपति श्री श्रेयांस जैन सन्नी, कोटा हेल्प लाइन के सी.ए. अजय जैन कोटा, राजनीति के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने पर अम्बाह नगर पालिका की अध्यक्षा श्रीमती अंजली जिनेश जैन एवं चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष महारत हासिल करने पर शासकीय मेडिकल कॉलेज जामनगर (गुजरात) की डीन डॉ. श्रीमती प्रीति रूपम जैन को समाज रत्न की उपाधि से गौरवान्वित किया गया ।
प्रतिभा सम्मान के संयोजक एवं स्मारिका के सम्पादक श्री रूपेश जैन उत्तमनगर दिल्ली ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 10, कक्षा 12 में अच्छे अंक प्राप्त करने, किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में चयनित होने अथवा किसी भी क्षेत्र में कोई विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले समाज के 350 से अधिक छात्र-छात्राओं को रजत पदक, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, VIP बैग, दुपट्टा, छल्ला, कलम, चांदी की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया ।
प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि आगरा महापौर श्रीमान नवीन जी जैन ने उपस्थित सभी प्रतिभाओं को कैरियर में सफलता हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया । सेवा न्यास के अध्यक्ष श्री प्रदीप जी जैन (PNC) आगरा ने स्वागत भाषण में सम्मानित होने वाली संस्थाओं के क्रियाकलापों, श्रेष्ठिजनों के व्यक्तित्व एवं अन्य सभी प्रतिभाओं के संदर्भ में जानकारी दी ।
न्यास के महामंत्री सीए कमलेश जी जैन ने न्यास की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए न्यास के भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की ।
समारोह में जैसवाल जैन जागरण के प्रधान संपादक श्री जगदीश चंद जैनसीए अजय जैन कोटा, डॉ. श्रीमती प्रिया रूपम जैन जामनगर, युवा उद्योगपति श्री श्रेयांस जैन सन्नी अजमेर, समारोह के संयोजक एवं स्मारिका सम्पादक रविन्द्र जैन भोपाल एवं रूपेश जैन दिल्ली सहित अनेकों बक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किये ।
इन लोगों ने कार्यक्रम की भव्यता बनाई
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी कार्यकर्ताओं ने दिनरात मेहनत की । न्यास परिवार के सर्वश्री सुदीप जैन (मिड़ेला वाले) गुरुग्राम,मनोज जैन नायक मुरेना, मनोज जैन (तेहरा वाले) आगरा, संजीव जैन बंडील, राजकुमार सोनू, आगरा, मनोज जैन बल्लो, आगरा, गजेंद्र जैन, जय जिनेन्द्र युवा मण्डल आगरा, क्षमा सागर महिला मंडल आगरा,
निर्मल सेवा समिति आगरा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ ।
इन शहरों से आई प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
प्रतिभा सम्मान में मुंबई, पूना, बैगलोर, दिल्ली, पटना, कोलकाता, इंदौर, बंडील, आगरा, श्योपुर, कोटा, नोएडा, शमशाबाद, अजमेर, जयपुर, मुरेना, ग्वालियर, अम्बाह, धौलपुर, राजाखेड़ा, मनियां, शिवपुरी, अशोक नगर, हुबली, सूरत, अहमदाबाद, डबरा, झांसी, कानपुर, कांकरोली, भोपाल, पटना, जाम नगर, चेन्नई, बरोड़ा, हैदराबाद सहित सम्पूर्ण भारतवर्ष से हजारों की संख्या में जैसवाल जैन समाज श्रेष्ठिजन, उद्योगपति, अधिकारी, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे ।
Add Comment