मुरैना. @मनोज नायक। अतिशय क्षेत्र टिकटौली में प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान समारोह रविवार को आयोजित किया गया। परम पूज्य मुनिश्री अजितसागर जी महाराज के पावन सान्निध्य में अविजित समूह शाखा विदिशा द्वारा आयोजित चम्बल सम्भाग के होनहार बच्चों के प्रोत्साहन के लिए इस प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पवन जैन ( डीजीपी होमगार्ड-भोपाल) , विशिष्ट अतिथि विनीत जैन (कमांडेड 5 बटालियन), संजीव जैन (नगर निगम आयुक्त), वन्दना जैन (एसडीएम सबलगढ़), काउंसलर रीतेश जैन दिल्ली और सुदीप जैन दिल्ली थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुंगावली महिला मंडल के मंगलाचरण से हुआ। अथितियों द्वारा चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया गया।
बालिका राखी जैन एवं गार्गी जैन द्वारा नृत्य प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर अक्षत जैन द्वारा निर्मित विद्याजितोदय एप का लोकार्पण किया गया। समारोह के प्रथम चरण में काउंसलर रीतेश जैन दिल्ली ने बच्चों को शिक्षा एवं करियर के सन्दर्भ में प्रेरित करते हुए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। जैन ने बच्चों की शंकाओं का समाधान करते हुए उनके सवालों के जवाब दिए। इसके बाद आईपीएस पवन जैन और आईपीएस विनीत जैन ने भी बच्चों को करियर सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर पूज्य मुनिश्री ने सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप सभी समाज की होनहार प्रतिभाएं हैं। आप सभी भविष्य में उच्च अधिकारी एवं बड़े व्यवसायी बनें लेकिन कभी भी अपने धर्म एवं संस्कारों को नहीं भूलें।
यदि आप अपने धर्म और संस्कारों को भूल गए तो आपका बड़ा आदमी बनना व्यर्थ होगा। चम्बल सम्भागीय प्रतिभा सम्मान समारोह के अंतर्गत जैन समाज के उन बच्चों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने इस वर्ष की परीक्षाएं उच्चतम अंकों में उतीर्ण की थी। भिंड, मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी जिले के लगभग सौ से ज्यादा छात्र-छात्राओं का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। सभी चयनित छात्रों को पीत वस्त्र, फाइल, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न, कलम, डायरी आदि से सम्मानित किया गया। अविजित समूह के सुरेशचंद जैन ने संस्था की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं अतिशय क्षेत्र के अध्यक्ष राजेंद्र भण्डारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।