इंदौर के परिवहन नगर में आईपीएल की तर्ज पर परिवहन नगर प्रीमियर लीग क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। इसका आयोजन परिवहन नगर दिगंबर समाज के युवाओं की ओर से किया जाएगा। 4-5 जनवरी को स्पर्धा के मैच होंगे। पढ़िए इंदौर से यह खबर…
इंदौर। महानगर के परिवहन नगर कॉलोनी में 4-5 जनवरी को आईपीएल की तर्ज पर परिवहन नगर प्रीमियर लीग क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। कॉलोनी में होने वाले क्रिकेट मैच के लिए परिवहन नगर दिगंबर जैन समाज के युवाओं ने इसकी तैयारियां आरंभ कर दी हैं। परिवहन नगर दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष नवनीत जैन ने बताया कि परिवहन नगर में नए वर्ष के उपलक्ष्य में पीपीएल(परिवहन नगर प्रीमियर लीग) स्पर्धा का आयोजन करने की तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इसमें समाज के युवाओं की क्रिकेट टीम्स हिस्सा लेंगी।
मैन ऑफ द मैच और अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे
पीपीएल में हर मैच में मैन ऑफ द मैच, सीरीज ऑफ द मैच और विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। नवनीत जैन ने बताया कि क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ 4 जनवरी को होगा। सारे मैच आईपीएल की तर्ज पर खेले जाएंगे।
Add Comment