सहारनपुर में रविवार को धर्म पदयात्रा के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर सभी समाजजनों से पदयात्रा में शामिल होने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन और विश्व जैन संगठन के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। पढ़िए सराहनपुर से यह खबर…
सहारनपुर। छठे जैन तीर्थंकर पदमप्रभु भगवान के मोक्ष कल्याणक के पावन दिवस पर 16 फरवरी को यहां जैन मानस्तंभ जेवी जैन कॉलेज रोड पर आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली से 23 मार्च को प्रारंभ होकर गिरनार जी 2 जुलाई को पहुंचने वाली 101 दिवसीय, 1500 किमी लंबी श्री नेमि गिरनार धर्म पद यात्रा के पोस्टर का विमोचन श्रीजी के सानिध्य में किया गया। संपूर्ण समाज से धर्म पदयात्रा में शामिल होने और सहयोग करने के लिए निवेदन किया गया।
विमोचन में यह रहे मौजूद
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में विश्व जैन संगठन सहारनपुर अध्यक्ष अरिहंत जैन, जैन डिग्री कॉलेज के सचिव मोहित जैन, उमेश जैन, संजीव जैन, पंड़ित जितेंद्र शास्त्री, नरेश जैन, विनीत जैन, रजत सम्यक, ईशान, अभिषेक, गरिमा जैन आदि उपस्थित रहे।
Add Comment