समाचार

अशोक विहार में अभूतपूर्व प्रभावना के साथ संपन्न हुआ 19वां चातुर्मास : पिच्छिका परिवर्तन, कलश वितरण व कार्यकर्ता सम्मान किया गया


प्रशममूर्ति आचार्य श्री 108 शान्तिसागर जी महाराज (छाणी) परंपरा के प्रमुख संत परम पूज्य आचार्य श्री अतिवीर जी मुनिराज का 19वां मंगल चातुर्मास 2024 राजधानी दिल्ली की धर्मनगरी अशोक विहार फेज-1 स्थित श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर में व्यापक धर्म प्रभावना के साथ सानंद संपन्न हुआ। चातुर्मास कलश निष्ठापन एवं पिच्छी परिवर्तन समारोह का भव्य आयोजन 10 नवम्बर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन में किया गया। पढ़िए यह विशेष रिपोर्ट…


नई दिल्ली। प्रशममूर्ति आचार्य श्री 108 शान्तिसागर जी महाराज (छाणी) परंपरा के प्रमुख संत परम पूज्य आचार्य श्री अतिवीर जी मुनिराज का 19वां मंगल चातुर्मास 2024 राजधानी दिल्ली की धर्मनगरी अशोक विहार फेज-1 स्थित श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर में व्यापक धर्म प्रभावना के साथ सानंद संपन्न हुआ। चातुर्मास कलश निष्ठापन एवं पिच्छी परिवर्तन समारोह का भव्य आयोजन 10 नवम्बर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन में किया गया, जिसमें डॉ. श्रेयांस कुमार जैन (बड़ौत) और पं. श्री नरेश जैन कांसल (हस्तिनापुर) के निर्देशन में समस्त मांगलिक क्रियाएं विधि-विधानपूर्वक संपन्न हुईं।

कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण से हुआ, जिसके पश्चात् मंगलाचरण, चित्र अनावरण, दीप प्रज्ज्वलन, जिनवाणी विराजमान, शास्त्र भेंट तथा पाद-प्रक्षालन जैसी मांगलिक क्रियाएं संपन्न हुईं। इस कार्यक्रम में राजेश गुप्ता (विधायक), विकास गोयल (स्थानीय नेता), मनोज जैन (निगम पार्षद), चक्रेश जैन (जैन समाज दिल्ली अध्यक्ष), स्वदेश भूषण जैन (पंजाब केसरी), पुनीत जैन (लाल मंदिर मैनेजर), नीरज जैन (दिगम्बर), राजरानी जैन (महिला मण्डल) सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने पधारकर आचार्य श्री का मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया।

चातुर्मास को सफल बनाने में तन-मन-धन से सहयोग करने वाले महानुभावों को चातुर्मास परिवार सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मध्यस्थ समाज के बच्चों और महिलाओं द्वारा मनमोहक व प्रेरक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसे उपस्थित जनसमुदाय ने करतल ध्वनि से सराहा। इंडिया टीवी के प्रसिद्ध कार्यक्रम ‘आप की अदालत’ की तर्ज पर एंकर रजत शर्मा द्वारा आचार्य श्री के समक्ष विभिन्न जिज्ञासाओं को रखा गया, जिनके उत्तर में आचार्य श्री ने स्पष्ट समाधान प्रदान किए। इस अवसर पर पूज्य आचार्य श्री का पिच्छी परिवर्तन समारोह भी आयोजित किया गया।

आचार्य श्री के करकमलों में नवीन मयूर पिच्छिका भेंट करने का परम सौभाग्य निपुण जैन सपरिवार (अशोक विहार फेज-2) को प्राप्त हुआ। आचार्य श्री ने अपनी पुरानी पिच्छी परम गुरुभक्त प्रभुदयाल जैन सपरिवार (अशोक विहार फेज-1) को प्रदान कर धन्य किया। गुरुभक्तों द्वारा आचार्य श्री की अष्ट-द्रव्य से सुसज्जित थाल से विशेष पूजन किया गया। चातुर्मास के मुख्य कलश प्राप्तकर्ता परिवारों में प्रमोद जैन ‘महावीरा’, सुभाष जैन और प्रभुदयाल जैन के नाम शामिल हैं, जिनके साथ अन्य मंगलकारी कलश प्राप्तकर्ता परिवारों को भी आचार्य श्री द्वारा कलश प्रदान किए गए। समारोह में दिल्ली-एनसीआर के अलावा रेवाड़ी, तिजारा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक, मेरठ, बड़ौत जैसे विभिन्न नगरों से हजारों गुरुभक्तों ने सम्मिलित होकर धर्मलाभ प्राप्त किया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें