मुनि श्री विदांबरसागर जी, आर्यिका श्री विश्रेय माता जी, और आर्यिका श्री निर्सग मति माता जी का पिच्छिका परिवर्तन समारोह, मोती लाल नेहरू रोड स्थित श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, अतिशय क्षेत्र पीर कल्याणी नसिया जी में आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत बालिकाओं द्वारा नृत्यकर मंगलाचरण से की गई। पढ़िए राहुल जैन की रिपोर्ट…
आगरा। मुनि श्री विदांबरसागर जी, आर्यिका श्री विश्रेय माता जी, और आर्यिका श्री निर्सग मति माता जी का पिच्छिका परिवर्तन समारोह, मोती लाल नेहरू रोड स्थित श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, अतिशय क्षेत्र पीर कल्याणी नसिया जी में आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत बालिकाओं द्वारा नृत्यकर मंगलाचरण से की गई। भक्तों ने समाधिस्थ आचार्य श्री विरागसागर जी महाराज और आचार्य श्री विनम्र सागर जी महाराज के चित्र का अनावरण कर दीप प्रज्वलन किया। इसके बाद आगरा दिगंबर जैन परिषद के पदाधिकारियों ने मुनिश्री और आर्यिकाश्री के समक्ष श्रीफल अर्पित किए।
इस अवसर पर मुनिश्री और आर्यिकाश्री का पाद प्रक्षालन भी किया गया। भक्तों ने अष्ट द्रव्य के साथ आचार्य श्री विरागसागर जी महाराज, आचार्य श्री विनम्र सागर जी महाराज, और मुनिश्री एवं आर्यिका श्री विश्रेय माता जी का संगीतमय पूजन किया। कार्यक्रम के दौरान सभी भक्तों को मुनिश्री और आर्यिकाश्री के मंगल प्रवचन सुनने का अवसर प्राप्त हुआ। इसके बाद सौभाग्यशाली परिवारों ने मुनिश्री एवं आर्यिकाश्री ससंघ के समक्ष नवीन पिच्छिका भेंट कर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर समिति ने बाहर से पधारे हुए गुरुभक्तों का माला एवं दुपट्टा पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत-सम्मान किया। कार्यक्रम में संगीत का आनंद विशाल जैन द्वारा प्रदान किया गया, जबकि कार्यक्रम का संचालन सुनील जैन ठेकेदार ने किया।
ये भी रहे मौजूद
इस अवसर पर जगदीश प्रसाद जैन, सुनील जैन ठेकेदार, सुशील जैन नसिया जी, पवन जैन, महिपाल जैन, राजेंद्र जैन, दिलीप जैन, सुनील जैन सिंघई, अक्षय जैन, सतेन्द्र जैन साहुल, मीडिया प्रभारी शुभम जैन, रमेशचंद जैन सहित समस्त सकल जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Add Comment