समाचार

सनत कुमार चंदेरिया की प्रथम पुण्यतिथि पर समाजजनों ने किया स्मरण: भगवान श्री पार्श्वनाथ स्वामी और सभी जिनबिंब का किया अभिषेक 


श्री 1008 चिंतामणि पार्श्वनाथ भगवान जिनालय समर्थसिटी के नवम वार्षिक महोत्सव पर मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ सहित जिन बिम्बों का जलाभिषेक और शांतिधारा की गई। यह आयोजन चंदेरिया परिवार की ओर से किया गया। मंदिर निर्माण कर्ता सनतकुमार चंदेरिया की प्रथम पुण्यतिथि पर पंच परमेष्ठि का विधान भी हुआ। इसमें बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। पढ़िए इंदौर से यह खबर…


इंदौर। आठ वर्ष पूर्व मुनि श्री सुबल सागर जी महाराज के सानिध्य में सनतकुमार ज्योतिबाई चंदेरिया परिवार द्वारा इंदौर के पश्चिम क्षेत्र में श्री 1008 चिंतामणि पार्श्वनाथ भगवान जिनालय समर्थसिटी का पंचकल्याणक 20 से 25 फरवरी 2016 में करवाया गया। इसमें परिवार के शैलेश चंदेरिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वर्द्धमानपुर शोध संस्थान के ओम पाटोदी ने बताया कि मंदिर जी के नवम वार्षिक महोत्सव का आयोजन ऋचा शैलेश चंदेरिया परिवार ने किया।

जिसमें क्षेत्र के समाजजन ने उत्साह के साथ भाग लिया और भक्ति भाव सहित जिनेंद्र आराधना की। कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान श्री पार्श्वनाथ जी के मस्तकाभिषेक के साथ हुआ। प्रातः कालीन बेला में मूल नायक भगवान श्री पार्श्वनाथ स्वामी सहित सभी जिनबिम्ब का जलाभिषेक किया गया। विश्व मंगल के लिए शांति धारा हुईं एवं पंच परमेष्ठि विधान हुआ। मंदिर निर्माणकर्ता एवं मार्गदर्शक बाबूजी सनत कुमार चंदेरिया की प्रथम पुण्यतिथि पर समाजजनों ने उनका भावपूर्ण स्मरण किया।

इन समाजजनों ने लिया धर्मलाभ 

इस अवसर पर मूल नायक भगवान श्री पार्श्वनाथ स्वामी जी के महा मस्तकाभिषेक का लाभ निखिल कुमार जैन परिवार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार, विहान, चंद्रानीबाई, चंदेरिया परिवार, शरद कुमार, सौमिल कुमार, सुलभ कुमार जैन, मोदी परिवार एवं शैलेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, संदीप कुमार, श्रैयांश कुमार चंदेरिया परिवार को प्राप्त हुआ।

इसी प्रकार चतुर्थ कोण कलश का लाभ महेंद्र जैन, तपन अजमेरा, अनिल कुमार जैन, हार्दिक आरज़ू कूहू, संजय जैन (बडे बाबा), विकास जैन, हर्षित कुमार मनोज जैन मोदी, डॉ.सतीश कुमार सौमिल कुमार जैन, योगेंद्र राजकुमारी जैन, अमीरचंद जैन, साकेत सजल संतोष अनिता जैन , संजय जैन अरिहंत नगर, संजय जैन दमोह वाले एवं चर्चित ओम पाटोदी परिवार को प्राप्त हुआ। वहीं शांति धारा का सौभाग्य शैलेश कुमार सनत कुमार चंदेरिया परिवार, सुलभ स्वाती मोदी परिवार, पवन कुमार अक्षय कुमार मोठिया परिवार, नाभिनंदन, मनीष कुमार पहाड़िया परिवार, अखिलेश प्राची जैन परिवार, चर्चित, चहेती, ऋषिका पाटोदी परिवार को प्राप्त हुआ। सभी कार्यक्रमों में सुलभ जैन, सनत कुमार पंडित जी एवं शैलेंद्र चंदेरिया का सानिध्य प्राप्त हुआ। शैलेष चंदेरिया परिवार ने वात्सल्य भोज का आयोजन किया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें