वर्धमान सागर महाराज ससंघ के सान्निध्य में मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन पंचायत की ओर से मयूरा सिटी पदमप्रभु जिनालय में दो दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया। पढ़िए श्याम पाठक की विस्तृत रिपोर्ट…
मदनगंज-किशनगढ़। मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन पंचायत की ओर से अजमेर रोड स्थित मयूरा सिटी पदमप्रभु जिनालय में दो दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया। आचार्य वर्धमान सागर महाराज ससंघ के सान्निध्य में आयोजित महोत्सव में जैन समाज के लोग उमड़ पड़े।
मयूरा सिटी में दो दिवसीय महोत्सव के तहत बुधवार प्रातः याग मंडल विधान का आयोजन किया गया। विधानाचार्य कुमुद सोनी अजमेर के निर्देशन में श्रावक-श्राविकाओं ने संगीतमय प्रस्तुतियों के बीच अर्घ्य समर्पित किए। बाद में जयकारों के बीच भगवान को विराजमान किया गया।
निकाली घटयात्रा
अध्यक्ष विनोद पाटनी व मंत्री सुभाष बड़जात्या ने बताया कि महोत्सव के शुभारंभ पर माहेश्वरी स्कूल, मेन रोड से घटयात्रा निकाली गई। जैन समाज के लोग अजमेर रोड होते हुए मयूरा सिटी स्थित पदमप्रभु जिनालय पहुंचे। महोत्सव का ध्वजारोहण पारसमल, राजेशकुमार, संजयकुमार, प्रवीण कुमार, आशीष कुमार पांडया ऊंटडा वाले ने किया। मुख्य वेदी मूलनायक पदमप्रभु भगवान को विराजमान करने एवं एक कक्ष का निर्माण के पुण्यार्जक विमल कुमार, महेन्द्र कुमार समर्थ कुमार पाटनी उरसेवा वाले रहे। पार्श्वनाथ भगवान विराजमान व पद्मावती माता वेदी एवं एक कक्ष के निर्माण के पुण्यार्जक मंजू देवी, योगेश कुमार, रिद्धिमा, गिरिशा, तनिष्का, लविक पहाडिया रहे। आदिनाथ भगवान को वेदी में विराजमान करने का सौभाग्य महावीर प्रसाद, विनोद कुमार, कैलाशचंद पाटनी उरसेवा वाले, शांतिनाथ भगवान को वेदी में विराजमान करने का सौभाग्य पदमचंद अनिलकुमार सौगाणी दूदू, मुनिसुव्रतनाथ भगवान को वेदी में विराजमान करने का सौभाग्य शांतिदेवी, विमल कुमार, प्रेमचंद बड़जात्या मरवा वाले, चन्द्रप्रभ भगवान को वेदी में विराजमान करने का सौभाग्य मदनलाल, अमित कुमार, सुमित कुमार पहाड़िया, सीकर वाले, महावीर भगवान को वेदी में विराजमान करने का सौभाग्य निर्मल कुमार, हरीश कुमार पांड्या भादवा वाले को मिला। वही अष्टमंगल स्थापित करने का सौभाग्य अशोक कुमार पाटनी आर के मार्बल परिवार को प्राप्त हुआ। क्षेत्रपाल प्रतिमा विराजमान का सौभाग्य माणकचंद, पदमचंद, नरेन्द्रकुमार गंगवाल कडैल वाले, क्षेत्रपाल वेदी निर्माण के पुण्यार्जक महावीर प्रसाद, प्रदीपकुमार व दिलीप कुमार गंगवाल रूपनगढ़ वाले रहे।
वेदी शुद्धि एवं वास्तु विधान
विधानाचार्य कुमुद सोनी अजमेर के मंत्रोच्चार के बीच वेदी शुद्धि व वास्तु विधान का आयोजन किया गया। महोत्सव के दौरान आचार्यश्री का जल से पाद प्रक्षालन करने का सौभाग्य आनंद, अंकित बज बोरावड़ वाले, दूध से पाद प्रक्षालन करने का सौभाग्य महावीर प्रसाद, ताराचंद, सुभाष सेठी कुचील वाले, केसरिया दूध से पाद प्रक्षालन करने का सौभाग्य राजेश कुमार, रचित, रितिक पाटनी मेड़ता वाले और केसर से पाद प्रक्षालन करने का सौभाग्य निहालचंद अर्पित कुमार बज को मिला। आचार्यश्री को शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य कैलाशचंद, मनीष कुमार पहाड़िया परिवार को मिला। प्रचार मंत्री गौरव पाटनी ने बताया कि महोत्सव में आने में आने वाले श्रावक-श्राविकाओं के लिए आरके कम्यूनिटी सेंटर, इन्द्रानगर मंदिरजी, शिवाजीनगर मंदिरजी, जैन भवन, चन्द्रप्रभु मंदिरजी, मुनिसुव्रतनाथ मंदिर से वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
आचार्यश्री की जगह-जगह अगवानी
वात्सल्य वारिधि परिवार के गौरव पाटनी एवं राजेश पंचोलिया ने बताया कि आचार्यश्री के दूसरी बार अग्रसेन नगर में आगमन पर जगह-जगह समाज के लोगों ने पाद-प्रक्षालन कर आरती की। रात्रि विश्राम आचार्यश्री ने अग्रसेन नगर जैन मंदिर में किया। आचार्यश्री की आहारचर्या मयूरा सिटी में हुई। मूलनायक पदमप्रभु भगवान जिनालय के वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान शुभ मूहर्त में श्रीजी को विराजित किया गया। आचार्यश्री ने प्रवचन देते हुए मंगलमय आशीर्वाद दिया। आचार्य श्री ने मंगल देशना में बताया कि किशनगढ़ समाज ,समय का उपयोग और संघ सानिध्य का सदुपयोग करती है। पहले पंच कल्याणक प्रतिष्ठा, श्री भक्तामर महामंडल विधान, वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव करा कर असीम पुण्य का लाभ लिया है। नगर के एक कोने में वेदी प्रतिष्ठा तो दूसरे कोने में पंच कल्याणक प्रतिष्ठा कार्यक्रम हुए हैं। आचार्य श्री ने सभी को मंगल आशीर्वाद दिया।
पदारोहण समारोह
आचार्य श्री ससंघ सानिध्य में धर्म शिरोमणि आचार्य श्री धर्म सागर जी का 55वां आचार्य पदारोहण समारोह किशनगढ़ में 24 फरवरी को भक्ति भाव पूर्वक मनाया जाएगा। 25 फरवरी को आचार्य श्री धर्म सागर विद्यालय का लोकार्पण किया जाएगा।
Add Comment