पावागढ़। श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र पावागढ़ स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में सभी ओर बदहाली का आलम है। मंदिर के एक ओर कचरे का अंबार लगा हुआ है। इसी मंदिर के पास ही एक देवी का प्राचीन मंदिर भी है, जिसका जीर्णोद्धार हो चुका है लेकिन इस मंदिर की सुध अभी तक किसी ने नहीं ली है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने सरकार के साथ-साथ समाज से अपील की है कि इस स्थिति को सुधारा जाए और मंदिर के पास पड़े कचरे का शीघ्र निस्तारण किया जाए। राजेश जैन दद्दू ने कहा कि अगर हमने अब भी अपने प्राचीन मंदिरों की सुध नहीं ली तो आने वाली पीढ़ियों को हम धर्म की क्या विरासत छोड़ कर जाएंगे।
Video Player
00:00
00:00
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
+1
+1