श्रीफल जैन न्यूज़ से बात करते हुए दिव्या जैन ने बताया कि उसे खेल व युवा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आमंत्रित किया गया था । प्रवासी दिवस का प्रथम सत्र यूथ को समर्पित रहा ।
दिव्या ने बताया कि यह कार्यक्रम युवाओं के लिए उत्साहित करने वाला था इसमे भाग लेकर अच्छा लगा । स्वच्छता की बात करें तो शहर एक अलग ही रूप में नज़र आ रहा था, कहीं पर भी पॉलीथिन आदि कचरा दिखाई नहीं दिया ।
उसने वहां उपस्थित कही युवाओं को अपनी पर्यापरण मित्र पत्रिका की प्रतियां भेंट की ।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्यप्रदेश की आठ करोड़ जनता की ओर से प्रवासी भारतीयों व युवाओं से स्वागत किया गया । माननीय मंत्री खेल व युवा श्री अनुराग सिंह ठाकुर ,माननीय विदेश मंत्री श्री एस जयशंकर , ऑस्ट्रेलिया हॉउस आफ पार्लियामेंट की सदस्य जेनेटा मेस्क्रेनहेन्स का उद्बोधन भी प्रेरक रहा ।
भरत शर्मा फाउंडर एंड सीईओ मानसून कंसल्टिंग, राहुल जैन को फाउंडर एंड सीईओ पीच पेमेंट्स, हरीश कोलसानी ,फाउंडर आफ एनआरआई सेवा पाउंडेशन , अमित सोडानी फाउंडर एंड सीईओ चिली, मिस सिमरन कोर स्टॉक मार्केट कोलिमिस्ट आदि ने मोटिवेशन दिया चर्चा में भाग लिया ।
Add Comment