समाचार

216 घंटे के बाद निर्विघ्न निरन्तराय पारणा सम्पन्न 

216 घंटे के बाद निर्विघ्न निरन्तराय पारणा सम्पन्न 

 

सम्मेदशिखर जी. राजकुमार अजमेरा । पारसनाथ टोंक पर साधना करने वाले आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी महाराज की मंगल साधना के साथ 216 घंटे के बाद निर्विघ्न निरन्तराय पारणा सम्पन्न हुई। ज्ञात हो कि आचार्य अन्तर्मना गुरुदेव लगभग 8 महीना स्वर्णभद्र कूट पर मौन साधना में रत थे। इस अवसर पर मुनि श्री पीयूष सागर जी ने बताया कि अन्तर्मना गुरुवर बीते 28 अक्टूबर को पहाड़ से अपनी साधना कर नीचे उतर गए हैं और बिसपंथी कोठी में विराजमान हैं, जहां सोमवार को इसकी पारणा हुई।

इस मौके पर हजारों लोगों ने इस पारणा की अनुमोदना कर अपने जीवन को धन्य किया। मुनि श्री ने बताया कि प्रतिदिन गुरुवर की पूजा, आरती बिसपंथी कोठी में होगी और 27 जनवरी, 2023 को महापारणा होगी। इस आहार में विशेष रूप से मनोज जैन चौधरी हैदराबाद, विवेक जैन गंगवाल, कोलकोता, बिट्टू जैन भोपाल, आकाश जैन, विक्की जैन धुलियान, वंदना गंगवाल धनबाद सहित हजारों भक्त शामिल हुए। यह जानकारी कोडरमा मीडिया प्रभारी राज कुमार अजमेरा और मनीष सेठी ने दी।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें