सारांश
मांगीलाल मण्डल की अगुआई में 550 श्रद्धालुओं का दल सम्मेद शिखर जाएगा । चार फरवरी को श्री सम्मेदशिखर जी,मंदारगिरी ,चम्पापुरी,पावापुरी, कुंडलपुर व राजगृही के दर्शनार्थ हेतु रवाना होगा ।
पढिए खबर विस्तार से राजेश जैन द्ददू की रिपोर्ट…
श्री सम्मेदशिखर में तलहटी पर स्थित जिनबिम्बों के दर्शन व पर्वतराज की वंदना के पश्चात वहां विश्वशांति की कामना को लेकर शांतिनाथ विधान होगा इस अवसर पर *रथयात्रा व अन्य सांस्कृतिकआयोजन भी होंगे।
तत्पश्चात श्रद्धालु वहां से बसों द्वारा वासुपूज्य भगवान की मोक्षस्थली मंदारगिरी,चम्पापुर,भगवान महावीर की जन्मस्थली कुंडलपुरव मोक्षस्थली श्री पावापुरी के दर्शन करते हुए भगवान की समवशरण स्थली श्री राजगृही पहुंचेंगे। वापसी में पटना स्थित सेठ सुदर्शन की मोक्षभूमि के दर्शन करते हुए दिनांक 14 फरवरीको इंदौर आएंगे।
श्री राजेश पांड्या,श्री अजयपाल टोंग्या,श्री धर्मेंद्र पाटनी व श्री अजय रावका के संयोजकत्व में निकलने वाली सम्पूर्ण धार्मिक यात्रा के *मुख्य संघपति श्री संदीप गंगवाल व मुख्य सारथी श्री भरत काला है।
दिगबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी मंत्री डा जैनेऩद्र जैन ने मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।
Add Comment