समाचार

पंचकल्याणक कमेटी ने आचार्य श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया: महोत्सव 28 अप्रेल से होगा शुरू 


श्री आदि वीर कल्पतरु जिनालय, जमबूडई हैप्सी-कलमेर रोड़, गोमटगिरी के पास इंदौर में 28 अप्रैल से 3 मई तक पंचकल्याणक महोत्सव होगा। पढ़िए राजेश जैन दद्दू की रिपोर्ट…


इंदौर। श्री आदि वीर कल्पतरु जिनालय, जमबूडई हैप्सी-कलमेर रोड़, गोमटगिरी के पास इंदौर में 28 अप्रेल से 3 मई तक पूज्य मुनि श्री 108 आदित्य सागरजी महाराज ससंघ के सानिध्य में पंचकल्याणक महोत्सव होगा।

इसके लिए गुरुदेव आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज से गुरू आज्ञा के लिए पंचकल्याणक महोत्सव के प्रतिनिधि मंडल द्वारा जबलपुर में विराजमान श्री अमृत तीर्थ पर पहुंच कर निवदेन किया गया। आचार्य श्री ने सम्पूर्ण कार्यकारिणी को आशीर्वाद प्रदान किया और सम्पूर्ण दिगम्बर जैन समाज इंदौर को अपना मंगलमय शुभ आशीर्वाद प्रदान किया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
3
+1
1
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें