समाचार

टीकमगढ़ में पंचकल्याणक महोत्सव आज से शुरु: विशाल घट-यात्रा जुलूस में उमड़े जैन श्रावक


टीकमगढ़ शहर की नंदीश्वर कॉलोनी स्थित आदिनाथ धाम त्रिकाल चौबीसी का पंचकल्याणक महा महोत्सव आज घट यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ । आज प्रातः 7:00 नंदीश्वर कॉलोनी से विशाल घट यात्रा का जुलूस जिसमें महापात्र सौधर्मेंद्र कुबेर भगवान के माता पिता हाथी पर सवार होकर चल रहे थे । पंचकल्याणक महा महोत्सव की जानकारी विस्तार से पढ़िए हमारे सहयोगी राजीव सिंघई मोनू की इस रिपोर्ट में…


महायज्ञ नायक यज्ञ नायक भरत बाहुबली राजा सोम राजा श्रेयांश मंडलेश्वर महामंडलेश्वर बग्गी पर सवार होकर चल रहे थे । श्री श्रीजी भगवान का रथ साथ में चल रहा था, जिसे युवा मंडल के कार्यकर्ता रस्सी के सहारे खींच कर ले जा रहे थे । जुलूस में घोड़ों की सवारी और ढोल-नगाड़े की थाप के साथ आचार्य भगवान का छाया चित्र साथ लिए श्रद्धालु चल रहे थे ।

घट यात्रा में संतों की भी रही पावन उपस्थिति

निर्यापक मुनि श्री 108 सुधा सागर जी महाराज छुल्लक 105 गंभीर सागर जी महाराज मध्य में और चारों और श्रावकों का जत्था उन्हें ससम्मान जुलूस के बीच में चल रहे थे । महिला मंडल की 25 ग्रुप अपने अलग-अलग ड्रेस में घट यात्रा की शोभा बढ़ा रही थी । वीर व्यायामशाला आदिनाथ युवा मंडल नंदीश्वर युवक मंडल जय जिनेंद्र कार्यकारिणी केअनेक युवा साथी अलग-अलग परिधानों में चल रहे थे। शोभायात्रा में ब्रास बैंड,अहिंसा दिव्य घोष दयोदय बैंड जैन भजन गाते हुए आगे बढ़ रहे थे सबसे आगे युवा जैन ध्वज लहराते हुए आगे बढ़ रहे थे ।

पंचकल्याणक में जैन आर्मी व रेजीमेंट का ध्वजारोहण

कार्यक्रम के मीडिया संयोजक प्रदीप जैन बम्होरी ने बताया कि प्रात : नौ बजे, घट यात्रा का जुलूस पंचकल्याणक स्थल पहुंचा,जहां जैन रेजिमेंट एवं जैन आर्मी की तैयारी देख लोग हतप्रभ हो गए । टीकमगढ़ के इतिहास में पहला अवसर है जब पंचकल्याणक महा महोत्सव मैं जैन आर्मी एवं जैन रेजीमेंट द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न कराया गया हो । जैन रेजीमेंट एवं जैन आर्मी ललितपुर उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाली है। इस रेजीमेंट में टीकमगढ़ वीर व्यायामशाला की युवा भी साथ में थे । बच्चों के द्वारा भी इस रेजीमेंट को सहयोग प्रदान किया गया जैन आर्मी एवं रेजीमेंट द्वारा प्रत्येक महापात्र का स्वागत एवं सम्मान किया गया।

पंचकल्याणक सिर्फ पूजा नहीं, महा महोत्सव है – मुनि श्री सुधासागर जी महाराज

मुनि श्री 108 सुधासागर जी महाराज ने पंचकल्याणक महोत्सव के प्रथम दिन ध्वजारोहण के बाद अपने प्रवचनों में कहा कि ये पंच कल्याणक पूजा नहीं ये पंच कल्याणक साक्षात महा महोत्सव है । ये पूजा की पर्याय नहीं है ये पूज्य की पर्याय है । जब पूज्य की पर्याय प्रकट होती है तो साधना प्रकट होती है । गर्भ कल्याणक पूज्य की पर्याय है। इन पंच कल्याणकों में कोई पुजारी नहीं होता । सौधर्म इन्द्र, कोई रुपक नहीं है वे स्वयं आत्मा की पर्याय बन कर आयेंगे । अयोध्या नगरी की पवित्रता को समझना होगा उन जीवों का कितना पुण्य होगा, जहां तीर्थकर बालक आते हैं । जहां देव गर्भ में आने के छः माह पहले से तीनों समय रत्नों की वर्षा करते हैं। प्रभु के गर्भ में आने के पहले ही सब सुख समृद्धि को प्राप्त कर लेते हैं । आज हम सोच भी नहीं सकते ऐसा कोई महान व्यक्तित्व हुआ, जिसे हम प्रत्यक्ष बनाकर आज यह महा महोत्सव करने जा रहे हैं
मुनि श्री ने कहा कि सभी को ऐसा लगना चाहिए कि कल तक ये दुनिया अनाथ थी आज उसे नाथ मिलेंगे । जब ऐसी अनुभूति हमारे जीवन में आती है तब लगता है कि हम महा महोत्सव करके एक पवित्र आत्मा को जीवित रख रहें हैं वे आज दुनिया के बीच नहीं हैं । लेकिन हमें यह बताना है कि वे साक्षात है ,उनके पंच कल्याणक हम साक्षात मना रहे हैं । वह महाशक्ति आज भी हमारे बीच है । एक आत्मा का पर्याय है जिसे जगाना है । ऐसे ही हमारे बीच, इंसान इन्द्र सनत महेंद्र के साथ अष्ट कुमारी छप्पन कुमारिया माता की सेवा कर रही हैं। ये नाट्य रुपतरण नहीं है, कल जैसा कहा था कि ये पंचकल्याणक महोत्सव आपके जीवन में ऐसे आये जैसे साक्षात आप पंच कल्याणक आप कर रहे हैं ।

कार्यक्रम में गणमान्य लोगों की रही उपस्थिति

कार्यक्रम में कमेटी की ओर से लुइस चौधरी विमल जैन, डीके जैन गुलाब दाऊ विमल इलेक्ट्रिकल्स प्रकाश मौगना स्वरूप चंद जैन अशोक जैन आहार साथ ही राजीव जैन वर्धमान बाबा नायक श्रीपाल नायक, सुनील भाई जी उत्तमचंद ठेकेदार आदि लोग थे।

शनिवार को पंचकल्याणक में होंगे यह कार्यक्रम
कार्यक्रम के संयोजक बाबा नायक एवं कार्यक्रम के कार्यकारी अध्यक्ष जिनेंद्र जैन ने बताया कि शनिवार को प्रातः 6:00 बजे से धार्मिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। प्रातः 6:30 बजे मंगलाष्टक रक्षा मंत्र, नित्यम अभिषेक, शांतिधारा, पूजन एवं याग मंडल विधान, 8:30 बजे मुनि श्री के प्रवचन, 2:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम, शाम 6:00 बजे आचार्य भक्ति, 7:00 बजे महाआरती ,8:00 बजे से गर्भ कल्याणक की पूर्व क्रियाएं दिखाई जाएंगी।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
2
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें