समाचार

सागवाड़ा में महावीर स्वामी के जिनालय में होगा पंचकल्याण प्रतिष्ठा महोत्सवः मार्च 2025 में किया जाएगा कार्यक्रम


धनराज गोवाड़िया परिवार सागवाड़ा की ओर से नवनिर्मित भगवान महावीर स्वामी जिनालय का पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव मार्च 2025 में होगा। आचार्यश्री सुंदर सागर जी महाराज के सानिध्य में यह आयोजन किया होगा। शनिवार को हुई बैठक में इस पर समाज जनों के पदाधिकारियों ने चर्चा की। पढ़िए सागवाड़ा से यह खबर…


सागवाड़ा। नगर के पुनर्वास कॉलोनी मडकोला बस स्टैंड के समीप धनराज गोवाड़िया परिवार की ओर से निर्मित आवासीय वर्धमान सोसायटी में सफेद मार्बल से निर्मित भगवान महावीर स्वामी के शिखर युक्त जिनालय जिन बिंब का पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव सकल दिगंबर जैन समाज के संयोजन में आचार्यश्री सुंदर सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य तथा नगर के  प्रतिष्ठाचार्य पंडित विनोद पगारिया विरल के तत्वावधान में आगामी मार्च में होगा।

महोत्सव के लिए बैठक में निकाला मुहुर्त

महोत्सव के लिए शनिवार को यजमान धनराज गोवाड़िया परिवार की ओर से पवन कुमार गोवाड़िया के निवास पर सकल जैन समाज के सेठ महेशकुमार नोगामिया के नेतृत्व में पंच प्रतिनिधि तथा समाज के वरिष्ठजनों की बैठक हुई। जिसमें धनराज गोवाड़िया परिवार की ओर श्री समाज के संयोजन में पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव कराने और मुहूर्त शोधन के लिए पवनकुमार गोवाड़िया ने निवेदन किया।

इन्होंने निकाला शुभ मुहूर्त

प्रतिष्ठाचार्य पं.विनोद पगारिया की ओर से नवनिर्मित भगवान महावीर स्वामी जिनालय की पंच कल्याणक प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त 3 से 5 मार्च 2025 का निकाला गया।

समाजजनों ने मुहूर्त की अनुमोदना की

सेठ साहब ट्रस्टी संतोष खोडनिया, अश्विन बोबडा, रिनेश कोठारी, दिनेश मेहता, राजेंद्र पंचोरी, महिला महासभाध्यक्ष साधना कोठारी, वनिता शाह और उपस्थित समाजजनों ने तालियां बजाकर इस मुहूर्त की अनुमोदना की। साथ ही समाज ने महोत्सव में पूर्ण सहभागिता देने के लिए आश्वत किया। वैभव गोवाड़िया ने स्वागत उद्बोधन दिया और सुनील गोवाडिया ने आभार माना।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
4
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें