समाचार

पंचकल्याणक :  मनाया तीर्थंकर बालक का जन्म कल्याणक महोत्सव


सारांश

श्री मज्जिनेन्द्र चतुर्विशांति तीर्थंकर दिगंबर जिनबिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में तीर्थंकर बालक का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया। पढ़िये शुभम जैन की रिपोर्ट…


आगरा। मोती कटरा स्थित श्री 1008 अग्रवाल दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में परम पूज्य वात्सल्य रत्नाकर आचार्य विमल सागर जी महाराज के पट्टशिष्य आचार्य श्री चैत्य सागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में 29 जनवरी से आयोजित हो रहे श्री मज्जिनेन्द्र चतुर्विशांति तीर्थंकर दिगंबर जिनबिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को तीर्थंकर बालक का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया। इसके पूर्व भक्तों ने विधानाचार्य आनंदप्रकाश जैन शास्त्री के निर्देशन में सर्वप्रथम प्रातःकाल की बेला में श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा एवं नित्य पूजन एवं शांति नवग्रह हवन किया।

इसके साथ ही राजा नाभिराय के दरबार में जैसे ही माता मरु देवी के तीर्थंकर बालक के जन्म की घोषणा हुई, वैसे ही पूरा पांडाल भगवान के जयकारों से गूंज उठा। कई तरह के वाद्ययंत्रों को बजाकर भगवान के जन्मोत्सव की खुशियां मनाई गईं। इसके बाद जन्म कल्याणक शोभायात्रा में सौधर्म इंद्र एव इंद्राणी तीर्थंकर बालक को ऐरावत हाथी पर विराजमान लिए हुए बैठे थे। भक्त भी शोभायात्रा में बैंड बाजों की धुनों पर नाचते गाते हुए चल रहे थे। तीर्थंकर बालक की जन्मकल्याणक शोभायात्रा श्री अग्रवाल दिगंबर जैन बड़ा मंदिर से प्रारंभ होकर मोती कटरा चौराहा, हनुमान चौराहा होती हुई श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर तार की गली पहुंची।

यहां सौभाग्यशाली भक्तों ने तीर्थंकर बालक की प्रतिमा को पाण्डुक शिला पर विराजमान कर 1008 स्वर्ण कलशों से जन्माभिषेक किया। इसके बाद आचार्य श्री के मंगल सानिध्य में वेदी शुद्धि संस्कार एवं सभी मांगलिक क्रियाएं संपन्न हुईं। इस अवसर पर आचार्य श्री चैत्यसागर जी महाराज की मंगलवाणी श्रवण करने का अवसर भक्तों को प्राप्त हुआ । जन्म कल्याणक महोत्सव के समापन पर भक्तों ने सायं 7:00 बजे संगीतमय श्रीजी की मंगल आरती कर तीर्थंकर बालक को पालना झुलाया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

मंगलवार को मनाया जाएगा तप कल्याणक महोत्सव

महोत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को तप कल्याणक महोत्सव सुबह 8:30 बजे से मनाया जाएगा। इस अवसर पर पंचकल्याणक मुख्य संयोजक राकेश जैन पर्देवाले, विवेक जैन, उपसंयोजक अजीत प्रसाद जैन, अनंत जैन कागज वाले, अनिल जैन, विजय जैन, संजीव जैन, राजीव जैन, पंकज जैन, पवन जैन, मीडिया प्रभारी शुभम जैन, जयंती जैन, प्रेमलता जैन, शशि जैन, सोनम जैन, अर्चना जैन, लक्ष्मी जैन अरुणा जैन, बीना जैन, समस्त स्थानीय जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
3
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें