समाचार

पंचकल्याणक कमेटी ने जिनेश जैन और विजय जैन को उपाधि से किया विभूषित : विशिष्ट समाज और धर्म सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए किया सम्मान


पूर्व नपा अध्यक्ष जिनेश जैन को दानवीर भामाशाह एवं विजय जैन मुरैना को आदर्श समाजसेवी मानद रत्न की उपाधि प्रदान की। इनके किए गए सामाजिक और धार्मिक सेवा कार्यों का अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। पढ़िए अंबाह से अजय जैन की यह खबर…


 अंबाह। जैन अतिशय तीर्थक्षेत्र सिहोनिया जी में आयोजित पंचकल्याणक महोत्सव में आयोजन कमेटी द्वारा आयोजित सम्मान कार्यक्रम में अंबाह नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष जिनेश जैन को उल्लेखनीय कार्यों के लिए दानवीर भामाशाह की मानद उपाधि से नवाजा गया। इसी तरह मुरैना के विजय जैन गहना ज्वैलर्स को आदर्श समाजसेवी मानद रत्न की उपाधि प्रदान की गई। उन्हें यह सम्मान मिलने से जैन समाज में खुशी की लहर है। उल्लेखनीय है कि जिनेश जैन अंबाह नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं और विभिन्न सामाजिक कार्यों में बढ़कर सहयोग करते रहे हैं।आयोजन कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिनेश जैन को दानवीर भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

शिक्षा के क्षेत्र में भी अनेक कार्य किए हैं

इस दौरान आयोजकों ने कहा कि जिनेश जैन एवं विजय जैन को सम्मानित करते हुए पूरी कमेटी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही है। कमेटी ने कहा दानवीर भामाशाह सम्मान समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले विशिष्ठजनों को प्रदान किया जाता है। सम्मान हासिल करने वाले जिनेश जैन समाज की विभिन्न संस्थाओं सहित अन्य समाजसेवा के कार्य से जुड़े हुए हैं। आयोजकों ने कहा कि जिनेश जैन द्वारा लंबे समय से समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहे हैं। उनके द्वारा गरीब बेटियों की शादियों में दिया जाने वाला दान, इसके साथ-साथ बीमार रोगियों की समय-समय पर मदद सहित शिक्षा के क्षेत्र में भी अनेक कार्य किए जा रहे हैं जैन समाज के बड़े-बड़े तीर्थ क्षेत्र के विकास भी उनका महत्वपूर्ण योगदान हैं।

पर्यावरण के क्षेत्र में भी अनेक कार्य हुए

उन्होंने बताया कि चंबल में नेत्र रोग से पीड़ित लोगों और मोतियाबिंद सर्जरी की ज़रूरत वाले लोगों के लिए निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित करके हजारों लोगों के नेत्रों की रोशनी बचाने में मदद की हैं। उनके अन्य हस्तक्षेपों में शिक्षा, गरीबी उन्मूलन, लैंगिक समानता और पर्यावरण के क्षेत्र में भी अनेक कार्य हुए हैं।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें