इंदौर (राजेश जैन दद्दू)। दिगंबर जैन पंचायती मंदिर छावनी में विराजमान होने वाली 24 तीर्थंकर प्रतिमाओं के सन्मति स्कूल परिसर में 26 नवंबर से होने वाले पंचकल्याणक एवं वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव के मुख्य पात्रों का चयन बोली के माध्यम से हुआ। सौधर्म इंद्र-इंद्राणी बनने का सौभाग्य विपिन मंजू सोगानी एवं कुबेर इंद्र बनने का सौभाग्य सुवालाल दगड़ा ने प्राप्त किया। महोत्सव के महायज्ञ नायक देवेंद्र लवेश सेठी, यज्ञ नायक शांतिलाल काला बड़नगर वाला, ईशान इंद्र अनिल सोनी एवं चक्रवर्ती इंद्र प्रकाश शास्त्री होंगे।
इसके अलावा वीर कुमार जैन एडवोकेट, अजय जैन ट्रांसपोर्ट, सचिन जैन, सुशील गोधा, योगेश कुमार एवं राजेश कुमार ने भी विभिन्न पात्र बनने का सौभाग्य प्राप्त किया। इस अवसर पर मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि जन्म लेना बड़ी बात नहीं, जन्म लेकर जिनेंद्र भगवान के प्रति श्रद्धा-समर्पण होना बड़ी बात है। यह प्रतिष्ठा महोत्सव धन संग्रह के लिए नहीं, परिणामों की विशुद्धी के लिए है। जिन्होंने आज महोत्सव के पात्र बनने का सौभाग्य प्राप्त किया है, वे बड़भागी हैं।
मुनि श्री अप्रमित सागर जी ने कहा कि प्रभु की आराधना और धार्मिक अनुष्ठान करने से कर्मों का क्षय होकर पाप कटते हैं और पुण्य का बंध होता है। इस अवसर पर अशोक पाटनी, कैलाश वेद, प्रकाश बड़जात्या, धीरेंद्र कासलीवाल, पंडित जयसेन जैन, डॉक्टर जैनेंद्र जैन, योगेंद्र काला एवं समाज प्रवक्ता एम के जैन आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभा का संचालन प्रतिष्ठाचार्य पंडित प्रदीप शास्त्री, ललितपुर ने किया।