समाचार

चातुर्मास औऱ पंच कल्याणक प्रतिष्ठा के लिए कार्यकारिणी की बैठक

पारसोला। स्थानीय जैन समाज द्वारा आगामी चातुर्मास और समवशरण की भव्य पंच कल्याणक प्रतिष्ठा के लिए सन्मति भवन में जैन समाज के अध्यक्ष जयंतीलाल कोठारी और महावीर मैदावत के सानिध्य में युवा कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में पंच कल्याणक महोत्सव आयोजन समिति के लिए सर्वसम्मति से बाबूलाल सरिया को अध्यक्ष और सम्पति लाल तेजपाल सेठ व प्रकाश रत्नपाल पचौरी को उपाध्यक्ष बनाया गया।

जैन युवा कार्यकारिणी ने आचार्य श्री वर्द्धमान सागरजी महाराज ससंघ के महावीरजी जिला करौली से पारसोला विहार और भव्य समवशरण की प्रतिष्ठा के लिए तैयारी शुरू कर दी है। बैठक में सन्दीप वगेरिया, प्रवीण पचौरी, कुलदीप वगेरिया, विनोद जैन, योगेश घाटलिया, नरेश घाटलिया, प्रवीण वगेरिया, संजीव सेठ, अमित मकनावत सहित कई युवा उपस्थित थे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें